बरेली: किन्नरों को घर-घर बधाई देने के साथ मिशन शक्ति के इस अभियान से जोड़ा गया  

न्यूज टुडे नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने वन स्टॉप सेंटर के जरिये ट्रान्सजेन्डरों (किन्नर) के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें प्रबंधक सखी वन स्टॉप सेंटर सौम्या वर्मा, सोनी खम्पा चौकी प्रभारी सखी वन स्टॉप सेंटर व अन्य स्टाफ ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उपनिदेशक
 | 
बरेली: किन्नरों को घर-घर बधाई देने के साथ मिशन शक्ति के इस अभियान से जोड़ा गया  

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी नीता अहिरवार ने वन स्टॉप सेंटर के जरिये ट्रान्सजेन्डरों (किन्नर) के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया जिसमें प्रबंधक सखी वन स्टॉप सेंटर सौम्या वर्मा, सोनी खम्पा चौकी प्रभारी सखी वन स्टॉप सेंटर व अन्य स्टाफ ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनवरी की थीम कन्या भ्रूण हत्या/पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लिंग चयन, लिंग जांच, अधिनियम के अन्तर्गत दंड दिये जाने के प्रावधान, घटते लिंगानुपात एवं शिशु लिंगानुपात के सम्बन्ध में जानकारी दी।

साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाओं जिसमें मुख्य रूप से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, बाल संरक्षण योजना, वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम-2005, बाल विवाह रोकथाम की जानकारी दी। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों को जिला प्रोबेशन अधिकारी ने वन स्टॉप सेंटर का विजिट कराने के साथ ही सेंटर में दी जानी वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में अवगत कराया।

 

बरेली: किन्नरों को घर-घर बधाई देने के साथ मिशन शक्ति के इस अभियान से जोड़ा गया  

ट्रान्सजेन्डरों (किन्नर) की प्रतिनिधि सरोज,  रवीना एवं रेखा व अन्य सभी ने बताया कि वह घर-घर जाकर बधाई देने के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश, महिलाओं एवं बालिकाओं से सम्बन्धित हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं 181-महिला हेल्प लाइन नम्बर, 1090-वीमेन पावर लाइन, 1098-चाइल्ड हेल्प लाइन, 112-आपात सेवायें आदि हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी देंगी।

महिला विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के लिए पम्पलेट का वितरण करेंगी। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेंगी।  उपनिदेशक महिला कल्याण/जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली ने समस्त ट्रान्सजेन्डरों (किन्नर) को मिशन शक्ति अभियान/बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत सखी के रूप में जोड़ा गया एवं शक्ति बैच लगाकर सम्मानित किया गया।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत रिंकी सैनी, जिला समन्वयक ने जिंगल बेल पब्लिक स्कूल में, स्वैच्छिक संगठन द्वारा शील चौराहे पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाना, उनमें सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराना, जागरूकता पैदा करना, आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना, सुरक्षा शपथ तथा उनके प्रति हिंसा/अपराध करने वालों की पहचान उजागर करने एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया एवं मुख्य हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी दी गयी।