Bareilly College: वेबसाइट नहीं कर रही है सही से काम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बचे हैं सिर्फ दो दिन

बरेली: बरेली कॉलेज (Bareilly College) समेत अन्य महाविद्यालयों के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 11 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) चल रहा है। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन के सिर्फ दो दिन ही बाकी बचे हैं, लेकिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि कई
 | 
Bareilly College: वेबसाइट नहीं कर रही है सही से काम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बचे हैं सिर्फ दो दिन

बरेली: बरेली कॉलेज (Bareilly College) समेत अन्य महाविद्यालयों के स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 11 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) चल रहा है। प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन के सिर्फ दो दिन ही बाकी बचे हैं, लेकिन विद्यार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि कई साइबर कैफे संचालक डाटा फीड (Data Feed) करने में गड़बड़ी कर रहे हैं। साथ ही लोड बढ़ने से वेबसाइट (Website) खोलने में दिक्कत आ रही है और वेबसाइट बार-बार हैंग (Hang) हो जा रही है।

Bareilly College: वेबसाइट नहीं कर रही है सही से काम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बचे हैं सिर्फ दो दिनइस समस्या को लेकर तमाम विद्यार्थी बुधवार को बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक (Admission Coordinator) से मिलने गए। बरेली कॉलेज में 4480 सीटों के लिए अब तक लगभग 6500 विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) ने पहले रजिस्ट्रेशन की तिथि 11 से 23 अगस्त तक निर्धारित की थी, लेकिन इसे बाद में बढ़ाकर 28 अगस्त कर दिया गया था। तमाम विद्यार्थियों ने बरेली कॉलेज में प्रवेश समन्वयक डॉ. राजीव मेहरोत्रा से मिलकर अपनी दिक्कतें बतायी।

http://www.narayan98.co.in/

Bareilly College: वेबसाइट नहीं कर रही है सही से काम, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में बचे हैं सिर्फ दो दिन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8