बरेली: शहर विधायक डा अरूण कुमार ने कोविड-19 टीका लगवा कर लोगों को किया प्रेरित

न्यूज टुडे नेटवर्क। सोमवार को बरेली में कोविड-19 टीकाकरण से छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित किया गया। विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना को गंगाशील अस्पताल में सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार के देखरेख में प्रतिरक्षित किया गया।
 | 
बरेली: शहर विधायक डा अरूण कुमार ने कोविड-19 टीका लगवा कर लोगों को किया प्रेरित

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। सोमवार को बरेली में कोविड-19 टीकाकरण से छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतिरक्षित किया गया। विधायक डॉ. अरुण कुमार सक्सेना को गंगाशील अस्पताल में  सीएमओ डॉ. सुधीर कुमार गर्ग, एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार के देखरेख में प्रतिरक्षित किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के अधिकारी मौजूद थे।

डॉ. अरुण कुमार ने प्रतिरक्षित होने के बाद 30 मिनट ऑब्जर्वर रूम में इंतजार किया। उन्होंने बताया टीका लगने के बाद हमें कोई भी दिक्कत नहीं हुई। यह एक सुरक्षित टीका है जिसका भी लिस्ट में नाम आया है वह वैक्सीनेशन जरूर करवाएं । यह वैक्सीनेशन हमारी और आसपास के लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि कोरोना कब किसको हो जाए यह पता नहीं चलता है। इसीलिए सावधानी ही उपाय है। सीएमओ डॉक्टर सुधीर कुमार गर्ग ने मुंडिया नबीबख्श (रिछा) और एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने सिद्धिविनायक अस्पताल और गंगाचरण अस्पताल का निरीक्षण किया।

डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को जो स्वास्थ्य कर्मचारी  प्रतिरक्षित हुए थे उनमें से कुछ  स्वास्थ्य कर्मचारियों को सोमवार के दिन सेकंड डोज लगाई गई। बाकी स्वास्थ्य कर्मचारियों को 19 फरवरी को सेकंड डोज लगाई जाएगी।  टीकाकरण से छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों के लिए रखे गए  मॉपअप राउंड में 43 केंद्र बनाए गए थे ।

प्राइवेट अस्पताल में मिशन अस्पताल, रश्मि गोयल अस्पताल, सिद्धिविनायक अस्पताल विनायक अस्पताल, क्यूटिस एंड किड्स अस्पताल, गंगाशील एडवांस अस्पताल,  केश लता अस्पताल, महेंद्र गायत्री अस्पताल, एस आरएम गुड लाइफ अस्पताल, मेडिसिटी अस्पताल, रोहिल खंड मेडिकल कॉलेज, बेग अस्पताल एम खान, अस्पताल रामकिशोर अस्पताल, विपिन अस्पताल सरन, अस्पताल राम मूर्ति मेडिकलकॉलेज, राजश्री अस्पताल, गंगाशील आयुर्वेदिक अस्पताल में टीकाकरण हुआ।

वही सरकारी में पीएचसी सिविल लाइन, जिला महिला अस्पताल एसआरएम स्टेट, आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज, भोजीपुरा पीएचसी, शेरगढ़ पीएचसी, बहेड़ी पीएचसी, मुंडियान बीबख्श (रिछा), फरीदपुर पीएचसी, कुआं टांडा पीएचसी, क्यारा पीएचसी, फतेहगंज वैस्ट पीएचसी, बिथरी चैनपुर पीएचसी,मीरगंज सीएचसी, भमोरा पीएचसी, रामनगर पीएचसी, मझगवा पीएचसी, दलेलनगर पीएचसी, नवाबगंज पीएचसी में टीकाकरण हुआ।

इन तारीखों में होगा टीकाकरण

डॉ आरएन सिंह ने बताया कि 18 फरवरी को 4558 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। 19 तारीख को 3252 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।  डॉ सिंह ने बताया कि जिन्हें पहली डोज 22 जनवरी को लगाई गई थी। वह उसी स्थान पर जाकर दूसरी डोज लगवा ले। 22 फरवरी को फ्रंटलाइन वर्कर्स का माप ऑफ राउंड होगा।