
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। कैंट के एक चर्च की दीवार पर धार्मिक नारे लिखने के मामले में ईसाई समाज के लोग सोमवार को एडीजी दफ्तर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस पर एडीजी अविनाश चंद्र ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया है।
संयुक्त ईसाई महासंगठन ने बताया कि 16 फरवरी को एबीवीपी के पदाधिकारियों ने सदर, कैंट स्थित मेथोडिस्ट चर्च के गेट पर धार्मिक नारे लिखे थे। इसकी फोटो लेकर सोशल मीडिया पर भी वायरल की थी।
हालांकि, कैंट पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया था लेकिन मामले के आरोपी ठाकुर अमन सिंह तोमर को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। समाज के लोगों ने एडीजी कार्यालय पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।है एडीजी ने जांच का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर पादरी एल्बर्ट बेन्जामिन, पादरी वीके हैरीसन, कलैरेंस पीटर, विलियम दिलावर, विक्की सिंह, सुमित मैसी, पादरी प्रेम जोयल, रमेश् विक्टर, पवन प्रकाश, आशीष्, विजय कुमार, आगन लाल, दलीप ग्लैडविन, रत्न पॉल, संजय, अमित, रविंदर दयाल, हरप्रीत मैसी, नरेंद्र पॉल, प्रहलाद, चमन, भ्गवान दास, संजय रोविन्सन, सैमुअल, रविंदर सिंह मौजूद थे।