बरेली: मोबाइल छीनते रंगेहाथ पकड़ा, मार लगी तो खोल दीं और घटनाएं व साथियों के नाम

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। बाकरगंज स्वास्थ्य सेंटर से जिला अस्पताल ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी रीना यादव की जेब से दो चोरों ने मोबाइल फोन चुरा लिया था। इस घटना में एक चोर फरार हो गया था। वहीं, दूसरे चोर को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया था और जमकर धुनाई लगाई थी।
 | 
बरेली: मोबाइल छीनते रंगेहाथ पकड़ा, मार लगी तो खोल दीं और घटनाएं व साथियों के नाम

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। बाकरगंज स्वास्थ्य सेंटर से जिला अस्पताल ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्य कर्मी रीना यादव की जेब से दो चोरों ने मोबाइल फोन चुरा लिया था। इस घटना में एक चोर फरार हो गया था। वहीं, दूसरे चोर को आसपास के लोगों ने पकड़ लिया था और जमकर धुनाई लगाई थी। पकड़े गये युवक से पूछताछ करने पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उसके कई साथी पकड़े गए। 10 मोबाइल व 1 बाइक भी बरामद की गई है।

प्रभारी निरीक्षक थाना किला राजकुमार तिवारी ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के गढ़ी चौकी के सामने से अनवर हुसैन पुत्र शेरउद्दीन नि0-253 गुलाबनगर, थाना प्रेमनगर व साबिर पुत्र जमशाद बेग नि0-जगतपुर गौटिया, पुराना शहर, थाना बारादरी को सुबह 07:30 बजे गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन व 1 बाइक बरामद की गयी।

इसके साथ ही सिकलापुर रोड पर नुपुर होटल के पास से आफताब अली पुत्र सलीम अली नि0-चन्दपुर जोगियान, थाना सीबीगंज, आमिर पुत्र लियाकत नि0-आजम नगर जोगियान, थाना कोतवाली व मो0 अरमान पुत्र मो0 रफी नि0-आजम नगर जोगियान, थाना कोतवाली को सुबह 8:45 बजे गिरफतार किया गया। इनके कब्जे से 6 मोबाईल फोन बरामद किये गये। गिरफतारी व बरामदगी के सम्बन्धो में उपरोक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना हाजा पर धारा 41/102 में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

इस कार्यवाही में प्रभारी निरीक्षक किला, राजकुमार तिवारी, विकास यादव, अजय कुमार शुक्ला , सनी, गौरव कुमार एवं पप्परन कुमार मुख्यी रूप से सम्मिलित रहे।