बरेली: हर आधे घंटे में हरिद्वार के लिए मिलेंगी बसें, ये जरूरी इंतजाम करने को कहा

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। कुंभ शाही स्नान के लिए रोडवेज ने हरिद्वार रुट के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। परिक्षेत्र के चारों डिपो से हरिद्वार रूट के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। चालकों और परिचालकों को यात्रियों की जरूरत के अनुरूप लगातार संचालन के बारे में निर्देश दिए जा चुके हैं। कुंभ
 | 
बरेली: हर आधे घंटे में हरिद्वार के लिए मिलेंगी बसें, ये जरूरी इंतजाम करने को कहा

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। कुंभ शाही स्नान के लिए रोडवेज ने हरिद्वार रुट के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। परिक्षेत्र के चारों डिपो से हरिद्वार रूट के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा। चालकों और परिचालकों को यात्रियों की जरूरत के अनुरूप लगातार संचालन के बारे में निर्देश दिए जा चुके हैं। कुंभ मेले के दौरान हर आधे घंटे में सेटेलाइट व पुराने बस अड्डे से हरिद्वार के लिए बस मिलेगी।

रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि चारों डिपो को बसों को सड़कों पर उतारने के साथ ही कुंभ मेले में यात्रियों की संख्या को देखते हुए हरिद्वार रोड पर बसों का संचालन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कुंभ मेले को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।