बरेली: निरीक्षण में बोले ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा- एनसीसी की सीखों को मन में उतारें कैडेट और करें देश सेवा

न्यूज टुडे नेटवर्क। राजकीय इंटर कालेज में चल रहे 21 बटालियन के एनसीसी कैम्प का गुप कमाण्डर ब्रिगडियर वेंकटेश शर्मा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अनुराग शर्मा एवं डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल शिशिर अवस्थी ने उनकी अगवानी की। कैम्प में पहुंचे ग्रुप कमाण्डर को एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड आफ
 | 
बरेली: निरीक्षण में बोले ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा- एनसीसी की सीखों को मन में उतारें कैडेट और करें देश सेवा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। राजकीय इंटर कालेज में चल रहे 21 बटालियन के एनसीसी कैम्प का गुप कमाण्डर ब्रिगडियर वेंकटेश शर्मा ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अनुराग शर्मा एवं डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल शिशिर अवस्थी ने उनकी अगवानी की। कैम्प में पहुंचे ग्रुप कमाण्डर को एनसीसी कैडेटों द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया। ग्रुप कमाण्डर ब्रिगेडियर वेंकटेश शर्मा ने कैडेटों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैम्प के दौरान दिये जा रहे प्रशिक्षण को मन लगाकर सीखें और अपने जीवन में उतारें तथा सेना जैसे गौरवमयी क्षेत्र को अपना कैरियर बनाकर देश की सेवा करें।

निरीक्षण के उपरान्त उन्होने कैम्प की सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अनुराग शर्मा ने कैम्प में सभी कैडेटों को कोविड -19 से बचाव के दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करने को कहा। डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल शिशिर अवस्थी ने बताया कि कैम्प में बरेली कालेज, एनएमएसएन दास महाविद्यालय बदायूं एवं राजेन्द्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज के कुल 144 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं।

कैम्प के दौरान कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, शस्त्र एवं बाधा दौड आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कैम्प में ले० मनु प्रताप , सूबेदार मेजर आनन्द सिंह, डा  अंचल अहेरी , डा  रीतेश चौरसिया, डा  पारूल जैन, दामिनी भट्ट, सूबेदार पुरषोत्तम लाल, कश्मीर सिंह, टीकाराम शर्मा, तंजीम अहमद, आशीष कुमार, हवलदार पीसी बार एवं हवलदार राकेश कुमार आदि शामिल रहे ।