BAREILLY BREAKING: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, आईपीएस अफसर घायल

न्यूज टुडे नेटवर्क। अजय मिश्रा, अनुज गंगवार। बरेली में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसवालों से मारपीट के बाद भीड़ चौकी पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। पुलिस का आरोप है कि भीड़ ने चौकी फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने चौकी पर जमा भीड़ को तितर
 | 
BAREILLY BREAKING: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, आईपीएस अफसर घायल

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। अजय मिश्रा, अनुज गंगवार।
बरेली में लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। पुलिसवालों से मारपीट के बाद भीड़ चौकी पर पहुंची और जमकर हंगामा किया। पुलिस का आरोप है कि भीड़ ने चौकी फूंकने की कोशिश की। पुलिस ने चौकी पर जमा भीड़ को तितर बितर करने के लिए हल्‍का बल प्रयोग किया। इसके बाद पुलिस टीम हमलावरों की तलाश में गांव में घुसी तो भीड़ ने घेरकर पथराव कर दिया। इसमें आईपीएस अफसर समेत तमाम पुलिसवाले घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने खुराफातियों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अब तक 10 लोगों को पकड़ा जा चुका है।
BAREILLY BREAKING: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, आईपीएस अफसर घायल
मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव करमपुर चौधरी का है। पुलिस के मुताबिक दोपहर में चीता मोबाइल की गाड़ी गांव में लॉकडाउन का पालन कराने गई थी। इस दौरान लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे कुछ लोगों के साथ पुलिस ने सख्ती की। इससे नाराज लोग पुलिस टीम के साथ अभद्रता पर उतर आए भीड़ ने घेरा तो पुलिसवाले नैनीताल रोड पर स्थित चौकी बैरियर नंबर वन पर लौट आए।
BAREILLY BREAKING: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, आईपीएस अफसर घायल
भीड़ भी पुलिस के पीछे पीछे चौकी पर चली आई और हंगामा करने लगी। भीड़ में शामिल कुछ लोग पुलिस पर अभद्रता के आरोप लगा रहे थे। आरोप है कि कुछ लोगों ने चौकी को आग के हवाले करने की धमकी दी। पुलिस ने चौकी पर हंगामा कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। इसके बाद पुलिस टीम खुराफातियों का पीछा करते हुए गांव में घुसी तो लोगों ने पुलिस टीम को घेर कर हमला कर दिया।
BAREILLY BREAKING: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, आईपीएस अफसर घायल
बताया जा रहा है कि करीब दो से ढाई सौ लोगों ने पुलिस टीम को ढेर कर पथराव किया। इसमें आईपीएस अफसर अभिषेक वर्मा समेत तमाम पुलिसवाले घायल हो गए। अभिषेक वर्मा के हाथ और पैर में चोट आई है। पुलिस टीम पर पथराव की घटना के बाद पुलिस ने गांव में सघन तलाशी अभियान चलाया और और आरोपियों को खोज-खोज कर घरों से बाहर निकाला।
BAREILLY BREAKING: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, आईपीएस अफसर घायल
बरेली के एसपी सिटी ने रवीन्‍द्र कुमार ने बताया कि पुलिस के पास खुराफातियों के फोटो और वीडियो हैं। सभी आरोपियों को खोजकर निकाला जा रहा है। इस मामले में जो भी दोषी हैं, सबको गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना एक नजीर बनेगी पुलिस कठोर कार्यवाही करेगी, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना करने वाले पुलिस पर हमला करने की न सोच सकें।
BAREILLY BREAKING: लॉकडाउन का पालन कराने गई पुलिस टीम पर भीड़ का हमला, आईपीएस अफसर घायल
बरेली से लखनऊ तक घनघनाए फोन
बरेली की घटना से यूपी के अन्य जिलों और लखनऊ तक खलबली मच गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। शहर में भी इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि करमपुर चौधरी में कोई बड़ा बवाल हुआ है। हालांकि पुलिस ने स्थिति स्पष्ट की तो इसके बाद अलग-अलग तरह की चर्चाओं और अफवाहों पर विराम लग गया। लोगों ने पुलिस टीम पर हुई पत्थरबाजी की घटना की कड़ी निंदा शुरू कर दी।

घटना का वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.facebook.com/NewsTodayNetworkUttarPradesh/videos/720857641989019/

यहाँ भी पढ़े

सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां, बैंकों का सर्वर डाउन होने से जनता हुई परेशान