BAREILLY BREAKING: बरेली में आया एक और कोरोना पॉजीटिव केस, इससे पहले कोरोना मुक्त जिलों में था शामिल

कोरोना मुक्त जिलों में फिर से कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। पीलीभीत के बाद अब बरेली में भी आज कोरोना पॉजिटिव केस मिला। बता दें कि कुछ दिन पहले बरेली को कोरोना मुक्त जिला घोषित कर दिया गया था। वीडियो में देखें स्वास्थ्य अधिकारियों का क्या कहना है- https://www.facebook.com/NewsTodayNetworkUttarPradesh/videos/288131445515423/?epa=SEARCH_BOX बरेली के हजियापुर निवासी
 | 
BAREILLY BREAKING: बरेली में आया एक और कोरोना पॉजीटिव केस, इससे पहले कोरोना मुक्त जिलों में था शामिल

कोरोना मुक्त जिलों में फिर से कोरोना से संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। पीलीभीत के बाद अब बरेली में भी आज कोरोना पॉजिटिव केस मिला। बता दें कि कुछ दिन पहले बरेली को कोरोना मुक्त जिला घोषित कर दिया गया था।
BAREILLY BREAKING: बरेली में आया एक और कोरोना पॉजीटिव केस, इससे पहले कोरोना मुक्त जिलों में था शामिलवीडियो में देखें स्वास्थ्य अधिकारियों का क्या कहना है- https://www.facebook.com/NewsTodayNetworkUttarPradesh/videos/288131445515423/?epa=SEARCH_BOX
बरेली के हजियापुर निवासी एक युवक में कोराना के लक्षण थे। जिसके बाद उसका कोरोना टेस्ट कराया गया। अब उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ गई है। इससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इससे पहले बरेली में नोएडा से आए एक युवक को कोरोना हुआ था। जिसके बाद उसके परिवार के पांच अन्य लोगों में कोरोना पाया गया था। लेकिन इलाज के बाद सभी ठीक हो गए थे। हजियापुर में नया केस मिलने से प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई है। साथ ही अधिकारियों की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। कोरोना पॉजिटिव युवक के घर को सील करने के साथ ही परिवार को क्वारन्टाइन करने की कवायद शुरू हो गई है।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: इज्जतनगर रेलवे अस्पताल बनेगा जिले का दूसरा कोविड लेवल-वन हॉस्पिटल