Bareilly Breaking: दौड़ रहा कोरोना से मौत का ग्राफ, आज भी जिले में हुई इतनी मृत्यु

बरेली में कोरोना संक्रमितों की मौत का सिलसिला जारी है। आज भी जिले में तीन और कोरोना संक्रमिताें की मौत हो गई है। जबकि एक दिन पहले भी तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिन संक्रमितों की मौत हुई है। उनमें जकाती के 70 वर्षीय बुजुर्ग, नवादा शेखान के 38
 | 
Bareilly Breaking: दौड़ रहा कोरोना से मौत का ग्राफ, आज भी जिले में हुई इतनी मृत्यु

बरेली में कोरोना संक्रम‍ितों की मौत का स‍िलस‍िला जारी है। आज भी जिले में तीन और कोरोना संक्रम‍िताें की मौत हो गई है। ज‍ब‍क‍ि एक दि‍न पहले भी तीन कोरोना संक्रम‍ितों की मौत हुई थी। स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग के अनुसार जि‍न संक्रम‍ितों की मौत हुई है। उनमें जकाती के 70 वर्षीय बुजुर्ग, नवादा शेखान के 38 वर्षीय युवक व एक अन्य 32 वर्षीय युवक की भी मौत हुई है। सभी संक्रमितों की अंत्येष्टि के लिए प्रशासन और परिजनोंं को व‍िभाग ने सूचना दे दी है। अब तक जिले में कोरोना से कुल 42 मौतें हो चुकी हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly Breaking: दौड़ रहा कोरोना से मौत का ग्राफ, आज भी जिले में हुई इतनी मृत्यु                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub