Bareilly BREAKING: जिले में नहीं थम रहा कोरोना का सिलसिला, आज भी मिले इतने मरीज
बरेली में कोरोना (Corona) संक्रमितों के मिलने का सिलसिला अभी जारी है। आज भी जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव (coronavirus positive) मरीज मिले हैं। दोनों युवक हाल ही में अहमदाबाद से आए थे। पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज बिथरी चैनपुर में मोहनपुर ठिरिया के रहने वाले हैं। दोनों युवकों में कोरोना पुष्टि की जानकारी
May 31, 2020, 19:22 IST
|

बरेली में कोरोना (Corona) संक्रमितों के मिलने का सिलसिला अभी जारी है। आज भी जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव (coronavirus positive) मरीज मिले हैं। दोनों युवक हाल ही में अहमदाबाद से आए थे। पॉजिटिव पाए गए दोनों मरीज बिथरी चैनपुर में मोहनपुर ठिरिया के रहने वाले हैं।
दोनों युवकों में कोरोना पुष्टि की जानकारी एसीएमओ (ACMO) रंजन गौतम ने दी। बता दें कि आज दो करना पड़े मरीज मिलने के बाद जिले में कुल 54 केस हो गए हैं। जिनमें 35 केस (case) अभी भी एक्टिव (active) है।

WhatsApp Group
Join Now