बरेलीः सोशल मीडिया पर तमंचे संग फोटो डालकर रौब झाड़ा, पुलिस के पकड़ते ही मांगने लगे माफी
न्यूज टुडे नेटवर्क। तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाल कर रौला दिखाना युवकों को महंगा पड़ गया। दो युवकों को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ पकड़ लिया। पुलिस के पकड़ते ही उनकी सारी गर्मी निकल गई। मामला थाना कैंट क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के बभीया निवासी देवेंद्र उसका साथी भूपेंद्र निवासी
Jan 14, 2021, 22:40 IST
|

न्यूज टुडे नेटवर्क। तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डाल कर रौला दिखाना युवकों को महंगा पड़ गया। दो युवकों को पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ पकड़ लिया। पुलिस के पकड़ते ही उनकी सारी गर्मी निकल गई।
मामला थाना कैंट क्षेत्र का है। थाना क्षेत्र के बभीया निवासी देवेंद्र उसका साथी भूपेंद्र निवासी चनेहटा ने दो दिन पहले अवैध तमंचे के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दी थी। इसके बाद फोटो वायरल होने लगी। मामला कैंट थाना प्रभारी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी जिन्हें कल देर शाम बभीहा चौकी से पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

WhatsApp Group
Join Now