
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र की एक छात्रा का शोहदों ने रास्ता रोक लिया। उससे छेड़छाड़ की और फोटो खींच लिए। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी उसका फोटो अश्लील कर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जबकि, एक को पकड़ा भी है।
पिता ने बताया कि उसकी 14 वर्षीय लड़की कोचिंग पढ़ने जाती है। कांकर टोला निवासी आरिफ व शारिक उसका पीछा करते हैं। कुछ दिन पहले उनकी बेटी कोचिंग से आ रही थी। इसी दौरान आरिफ और शारीक ने रास्ते में उनकी बेटी का हाथ पकड़ लिया और आरोपी शारिक ने उसका सहयोग किया।
दोनों आरोपियों ने बेटी के साथ छेड़छाड़ कर अश्लील बातें की। आरोपियों ने पुलिस से शिकायत करने पर बेटी के फोटो वायरल करने की धमकी दी है। बारादरी पुलिस ने आरोपी आरिफ व शारिक के खिलाफ छेड़छाड़ व पाक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरिफ को हिरासत में ले लिया है।