बरेली: गुरूवार को कमिश्नर और डीएम समेत 4623 Frontline वर्कर्स का होगा टीकाकरण

न्यूज टुडे नेटवर्क। दूसरे चरण के दूसरे दिन वृहस्पतिवार को 4623 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए 25 केंद्र में 42 सत्र लगाए जाएंगे। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ शुचिता गंगवार ने बताया कि इसमें आज फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस के जवान और रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। वही कलेक्ट्रेट में
 | 
बरेली: गुरूवार को कमिश्नर और डीएम समेत 4623 Frontline वर्कर्स का होगा टीकाकरण

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। दूसरे चरण के दूसरे दिन वृहस्पतिवार को 4623 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए 25 केंद्र में 42 सत्र लगाए जाएंगे। उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ शुचिता गंगवार ने बताया कि  इसमें आज फ्रंटलाइन वर्कर्स में पुलिस के जवान और रेवेन्यू विभाग के कर्मचारियों का टीकाकरण होगा। वही कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नितीश कुमार और आयुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद का टीकाकरण होगा। उन्होंने बताया  टीकाकरण न्यू पुलिस लाइन, ओल्ड पुलिस लाइन, मिशन अस्पताल, सरन अस्पताल, आइटीबीपी अस्पताल मे  तिब्बत पुलिस, पीएसी अस्पताल, रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में होमगार्ड का टीकाकरण होगा।

सरकारी अस्पताल में पीएचसी भोजीपुरा, पीएचसी शेरगढ़ , पीएचसी बहेड़ी, पीएचसी मुंडिया नबीबख्श, पीएचसी फरीदपुर, पीएचसी कुआं टांडा, पीएचसी बिथरी चैनपुर, पीएचसी फतेहगंज वेस्ट, सीएचसी  मीरगंज, पीएससी भमोरा, पीएससी रामनगर, पीएचसी मझगवा, पीएचसी दलेलनगर, पीएससी नवाबगंज, पीएचसी आंवला में कोविड-19 का टीकाकरण होगा।

स्वास्थ्य कर्मियों का माप अप राउंड 15 को होगा

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि दूसरे चरण में 13,546 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण होना है इसके अंतर्गत 4 फरवरी को  10 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर और 11, 12 और 18 तारीख को  30-30  प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण सुनिश्चित किया गया है। 15 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग के बचे हुए कर्मचारियों के लिए  राउंड चलाया जाएगा। वही 22 तारीख को फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए माप अप राउंड होगा। वही 16 जनवरी  को जिन  स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण हुआ था उनको दूसरी  डोज़ 15 फरवरी को लगाई जाएगी ।