बरेली: कमिश्नर, सीडीओ और डीएम समेत जिले के फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिली कोविड वैक्सीन की डोज

न्यूज टुडे नेटवर्क। जिले में वृहस्पतिवार को दूसरे चरण के दूसरे दिन कोविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद को आयुक्त कार्यालय में एवं सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग,जिलाधिकारी नीतीश कुमार को कलेक्ट्रेट में कोविड-19 से प्रतिरक्षित किया गया। वहीं 25 केन्द्रों में रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी और फ्रंटलाइनवर्कर्स का टीकाकरण किया गया। मंडलायुक्त रणवीर
 | 
बरेली: कमिश्नर, सीडीओ और डीएम समेत जिले के फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिली कोविड वैक्सीन की डोज

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। जिले में वृहस्पतिवार को दूसरे चरण के दूसरे दिन कोविड-19 टीकाकरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद को आयुक्त कार्यालय में एवं  सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग,जिलाधिकारी नीतीश कुमार को कलेक्ट्रेट में कोविड-19 से प्रतिरक्षित किया गया। वहीं 25 केन्द्रों में रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी और फ्रंटलाइनवर्कर्स का टीकाकरण किया गया।

बरेली: कमिश्नर, सीडीओ और डीएम समेत जिले के फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिली कोविड वैक्सीन की डोज
कोविड वैक्‍सीनेशन कराते डीएम नीतीश कुमार

मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद को आयुक्त कार्यालय में  प्रतिरक्षित किया गया। वहां एडी डॉ. एस पी  अग्रवाल, सीएमओ डॉ. सुधीर गर्ग , डिविजनल सर्विलांस ऑफिसर डॉ. अखिलेश्वर , उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार  मौजूद रही। एडी डॉ. एस. पी. अग्रवाल,  डिविजनल सर्विलांस ऑफिसर डॉ. अखिलेश्वर सिंह ने पुलिस लाइन, मिशन अस्पताल का निरीक्षण किया।  एसीएमओ डॉ. अशोक कुमार ने  पुलिस लाइन, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार ने पुलिस अस्पताल, कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया।

बरेली: कमिश्नर, सीडीओ और डीएम समेत जिले के फ्रंटलाइन वर्कर्स को मिली कोविड वैक्सीन की डोज
वैक्‍सीनेशन कराते सीडीओ

डॉ. शुचिता गंगवार ने बताया कि गुरुवार को  25 केंद्र में 42 सत्र लगाए गए। टीकाकरण न्यू पुलिस लाइन, ओल्ड पुलिस लाइन, मिशन अस्पताल, सरन अस्पताल, आइटीबीपी अस्पताल मे तिब्बत पुलिस, पीएसी अस्पताल, रोहिलखंड यूनिवर्सिटी में होमगार्ड का टीकाकरण हुआ। सरकारी अस्पताल में पीएचसी भोजीपुरा, पीएचसी शेरगढ़ , पीएचसी बहेड़ी, पीएचसी मुंडियान बीबख्श, पीएचसी फरीदपुर, पीएचसी कुआं टांडा, पीएचसी बिथरी चैनपुर, पीएचसी फतेहगंज वेस्ट, सीएचसी मीरगंज, पीएससी भमोरा, पीएससी रामनगर, पीएचसी मझगवा, पीएचसी दलेलनगर, पीएससी नवाबगंज, पीएचसी आंवला में कोविड-19 का टीकाकरण किया गया ।

कल 4117 फ्रंटलाइनवर्कर्स का होगा टीकाकरण

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. शुचिता गंगवार ने बताया कि शुक्रवार को 4117 रेवेन्यू के कर्मचारियों और फ्रंटलाइनवर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए 21 केंद्रों का चयन किया गया है जिसमें 34 सत्रों में टीकाकरण होगा | उन्होंने बताया  सरन अस्पताल, मिशन अस्पताल, पीएसी अस्पताल, जिला पुरुष चिकित्सालय, पुरानी पुलिस लाइन, न्यू पुलिस लाइन में टीकाकरण होगा। इसके अलावा पीएचसी भोजीपुरा, पीएचसी शेरगढ़ , पीएचसी बहेड़ी, पीएचसी मुंडियानबीबख्श, पीएचसी फरीदपुर, पीएचसी कुआं टांडा, पीएचसी बिथरी चैनपुर, पीएचसी फतेहगंज वेस्ट, सीएचसी मीरगंज, पीएचसी भमोरा, पीएचसी रामनगर,  पीएचसी दलेलनगर, , पीएचसी आंवला में कोविड-19 का टीकाकरण होगा।