Bareilly-324 युवाओं को नि:शुल्क कोर्स कराएगा नारायण कॉलेज, प्रवेश शुरू  

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। नारायण कॉलेज बरेली 324 युवाओं को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM) की ओर से नि:शुल्क कोर्स कराएगा। UPSDM ने कॉलेज को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर
 | 
Bareilly-324 युवाओं को नि:शुल्क कोर्स कराएगा नारायण कॉलेज, प्रवेश शुरू  

न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। नारायण कॉलेज बरेली 324 युवाओं को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन (UPSDM)  की ओर से नि:शुल्क कोर्स कराएगा। UPSDM  ने कॉलेज को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 फरवरी है। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर प्रवेश दिया जाएगा।

क्या है ये योजना

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन 2021 की शुरुआत  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने राज्य के युवाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए की है। सबको हुनर, सबको काम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी युवक व युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके तहत युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर अच्छी कंपनियों में नौकरी पा सकते है।

https://fb.watch/3vcXsrdDmX/विडीयो देखने के लिए लिकं पर क्लिक करें

बरेली में यहां कर सकते हैं आवेदन

इच्छुक आवेदक बरेली के नारायण कॉलेज के डीडीपुरम स्थित सी-19 कार्यालय में आकर या फिर मोबाइल नंबर 95570-72758, 70881-29881 पर संपर्क कर सकते हैं। नारायण कॉलेज के प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव सक्सेना ने बताया कि आवेदन के लिए आवेदक का 10वीं पास व आयु सीमा 14 से 35 वर्ष के बीच होना जरूरी है। कोर्स की अवधि 3-4 महीने की होगी। पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर एडमिशन दिया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। कम्प्यूटर के साथ अंग्रेजी बोलना भी बेरोजगार युवाओं को सिखाया जाएगा।

इन-इन ट्रेडों में मिलेंगे प्रवेश

  • Apparel made-ups and home furnishing (Seats 108)
  • Electronics and Hardware (Seats 54)
  • Tourism and hospitality (Seats 162)

ये दस्तावेज लाने होंगे साथ

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • शैक्षित प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर