Bareilly: 300 बेड के नए एल-1 कोविड सेंटर में इस समय शुरू होगा इलाज 

कोरोना को बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। अब बरेली के तीन सौ बेड अस्पताल में भी एल-1 कोविड अस्पताल (L-1 Covid Hospital) बनाए जाने का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही मंगलवार को तीन सौ बेड अस्पताल में एल-1 कोविड सेंटर शुरू कर दिया जाएगा।
 | 
Bareilly: 300 बेड के नए एल-1 कोविड सेंटर में इस समय शुरू होगा इलाज 

कोरोना को बढ़ता देख स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने तैयारियां और तेज कर दी हैं। अब बरेली के तीन सौ बेड अस्पताल में भी एल-1 कोविड अस्पताल (L-1 Covid Hospital) बनाए जाने का काम अंतिम चरण में है। इसके साथ ही मंगलवार को तीन सौ बेड अस्पताल में एल-1 कोविड सेंटर शुरू कर दिया जाएगा। वहीं क्वारंटाइन सेंटर को अस्पताल के ही दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाएगा। 
Bareilly: 300 बेड के नए एल-1 कोविड सेंटर में इस समय शुरू होगा इलाज 
अब तक तीन सौ बेड अस्पताल में क्वांरटाइन सेंटर (Quarantine center) चल रहा था। साथ ही कोरोना की जांच भी होती थी। यहां तीन भवन अटैच हैं। पहले भवन में सैंपल लिया जाता है। वहीं मुख्य द्वार के ठीक सामने वाला भवन खाली है। तीसरे भवन में कोरोना संदिग्धों (Corona suspects) को क्वारंटाइन किया जाता है। चूंकि अब कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में एल-1 कोविड अस्पताल की जरूरत होगी। जिसको देखते हुए कोविड एल-1 सेंटर शुरू (Covid L-1 Center Starts) किया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटर भी अब 150 बेड का हो जाएगा। 
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: 300 बेड के नए एल-1 कोविड सेंटर में इस समय शुरू होगा इलाज                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
रविवार को सीएमओ डा. विनीत कुमार शुक्ला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ तीन सौ बेड अस्पताल (300 Bed Hospital) जायजा लेने गए। उन्होंने एल-1 कोविड अस्पताल तैयार करने की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्‍होंने सोमवार तक हर हाल में इसे पूरा तैयार करने को कहा। सीएमओ डॉ. विनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि तीन सौ बेड अस्पताल में खाली पड़े भवन में क्वारंटाइन सेंटर शिफ्ट किया जाएगा। जबकि क्वारंटइान सेंटर के भवन में 109 बेड का एल-1 कोविड अस्पताल किया जाएगा।