BAREILLY: 300 बेड अस्पताल को कोविड एल-2 में बदलने का काम शुरू, तीन चरणों में लगेंगे वेंटिलेटर

बरेली के 300 बेड के अस्पताल को कोविड एल-2 अस्पताल (Covid l-2 Hospital) में बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को यहां वेंटिलेटर लगाने का काम शुरू हो गया। इंजीनियर योगेश पटेल ने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर लगाने का काम 3 चरणों में पूरा होगा। सीएमओ डॉ. विनीत शुक्ल से
 | 
BAREILLY: 300 बेड अस्पताल को कोविड एल-2 में बदलने का काम शुरू, तीन चरणों में लगेंगे वेंटिलेटर

बरेली के 300 बेड के अस्पताल को कोविड एल-2 अस्पताल (Covid l-2 Hospital) में बदलने का काम तेजी से किया जा रहा है। मंगलवार को यहां वेंटिलेटर लगाने का काम शुरू हो गया। इंजीनियर योगेश पटेल ने बताया कि अस्पताल में वेंटिलेटर लगाने का काम 3 चरणों में पूरा होगा।
BAREILLY: 300 बेड अस्पताल को कोविड एल-2 में बदलने का काम शुरू, तीन चरणों में लगेंगे वेंटिलेटरसीएमओ डॉ. विनीत शुक्ल से मुलाकात के बाद वीएनवाई हेल्थ केयर (VYN Health Care) की टीम ने 300 बेड के अस्पताल में वेंटिलेटर लगाने का काम शुरू कर दिया। सीएमएस डॉ. वागीश वैश्य ने बताया कि अभी दो वार्ड में छह और चार वेंटिलेटर लगाए जा रहे हैं। अस्पताल के सभी मरीजों को फेज-2 में शिफ्ट कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर (Ventilator) लगाने के साथ ही लैब और वार्डों को सैनिटाइज (Sanitize) करने का काम भी किया जा रहा है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: 300 बेड अस्पताल को कोविड एल-2 में बदलने का काम शुरू, तीन चरणों में लगेंगे वेंटिलेटर

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8