Bareilly: 12 साल की शहरीन ने कोरोना को ऐसे दी मात

लॉकडाउन के दौरान जयपुर में करीब 40 दिन तक फंसे होने के बाद शहरीन का परिवार फरीदपुर पहुंचा। 18 मई को इन्हें यहां बने क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) रखा गया। जांच में दो परिवार की पूल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद अलग-अलग जांच में शहरीन और उसके चाचा महशर में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके
 | 
Bareilly: 12 साल की शहरीन ने कोरोना को ऐसे दी मात

लॉकडाउन के दौरान जयपुर में करीब 40 दिन तक फंसे होने के बाद शहरीन का परिवार फरीदपुर पहुंचा। 18 मई को इन्‍हें यहां बने क्वारंटाइन सेंटर (Quarantine Center) रखा गया। जांच में दो परिवार की पूल रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद अलग-अलग जांच में शहरीन और उसके चाचा महशर में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद शहरीन और उसके चाचा को 24 मई को एल-1 कोविड अस्पताल (covid Hospital) में भर्ती किया गया।
Bareilly: 12 साल की शहरीन ने कोरोना को ऐसे दी मात इस दौरान शहरीन के चाचा महशर की 12 दिन बाद दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई और उसे घर भेज दिया गया। अब शहरीन अकेली थी लेकिन वह घवराई नहीं। शहरीन ने बताया कि हॉस्‍पीटल में खाना-पीना, नाश्ता, दवा सब समय से मिलता था। डॉक्‍टर भी कई उसे बार देखने आते थे। उसने बताया कि कई बार मां की बहुत याद आई लेकिन वहां लोगों से बातें करके मन बहला लेती। उसके पिता ने बताया कि वह घर लौटी तो ऐसे बातें करती जैसे डॉक्टर बन गई है। वह 14 दिन तक सबसे अलग रह रही है। 
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: 12 साल की शहरीन ने कोरोना को ऐसे दी मात                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम (District Surveillance Officer Dr. Ranjan Gautam) ने बताया कि प्रवासी ही नहीं, इस समय जो भी लोग बाहर निकल रहे हैं। वह सभी बच्चों से दूरी बनाकर रहें। प्रयास करें कि घर पहुंचने पर सबसे पहले नहाएं। वहीं प्रवासियों (Migrants) को इसका और ज्‍यादा ख्याल रखना होगा। प्रवासियों को हर हाल में 14 दिन तक क्‍वारंटाइन रहना जरूरी है।