BAREILLY: होटल में आइसोलेट होने के लिए देने होंगे इतने रुपये, शासन ने लागू की नई दरें

बरेली: कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) अब होटल में आइसोलेट हो सकेंगे। जो संक्रमित मरीज सरकारी अस्पताल में नहीं रहना चाहते, उनके लिए होटल आइसोलेशन (Hotel Isolation) की व्यवस्था की गई है। शासन ने होटल आइसोलेशन के लिए खर्च निर्धारित कर दिया है। एसिम्टोमैटिक मरीज (Asymptomatic patient) के लिए होटल के कमरे के दो
 | 
BAREILLY: होटल में आइसोलेट होने के लिए देने होंगे इतने रुपये, शासन ने लागू की नई दरें

बरेली: कोरोना संक्रमित मरीज (Corona Infected Patient) अब होटल में आइसोलेट हो सकेंगे। जो संक्रमित मरीज सरकारी अस्पताल में नहीं रहना चाहते, उनके लिए होटल आइसोलेशन (Hotel Isolation) की व्यवस्था की गई है। शासन ने होटल आइसोलेशन के लिए खर्च निर्धारित कर दिया है। एसिम्टोमैटिक मरीज (Asymptomatic patient) के लिए होटल के कमरे के दो हजार प्रतिदिन और इलाज के लिए एकमुश्त दो हजार रुपये देने होंगे।

BAREILLY: होटल में आइसोलेट होने के लिए देने होंगे इतने रुपये, शासन ने लागू की नई दरेंकोरोना के एसिम्टोमैटिक मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर प्रशासन (Administration) ने होटल आइसोलेशन की व्यवस्था की है। होटल में आइसोलेट होने वाले मरीजों को डबल ऑक्युपेंसी (Double Occupancy) के लिए दो हजार रुपये यानी नहीं प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये और सिंगल ऑक्युपेंसी (Single Occupancy) के लिए प्रतिदिन 1500 रुपये देने होंगे। सीएमओ कार्यालय (CMO office) के आठ घंटे की शिफ्ट में एक डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट की ड्यूटी लगाई जाएगी। चिकित्सीय दल को होटल के पास ही ठहराने की व्यवस्था भी की जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: होटल में आइसोलेट होने के लिए देने होंगे इतने रुपये, शासन ने लागू की नई दरें

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8