Bareilly: हिफाजत करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए किया ये काम, जिसे देख कर पुलिसकर्मी हो गए खुश

जहां एक तरफ सरकार लोगों को कोरोना (Corona) से बचाने के लिए उनकी मदद कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ समाजसेवी भी सरकार के इस काम में हाथ बंटा रहे हैं। बरेली में भी कल कुछ समाजसेवियों ने पीठ पर मशीन (machine) बांधकर पुलिस के कार्यालयों को सैनिटाइज (Sanitize) किया। लोगों की मदद करने
 | 
Bareilly: हिफाजत करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए किया ये काम, जिसे देख कर पुलिसकर्मी हो गए खुश

जहां एक तरफ सरकार लोगों को कोरोना (Corona) से बचाने के लिए उनकी मदद कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ समाजसेवी भी सरकार के इस काम में हाथ बंटा रहे हैं। बरेली में भी कल कुछ समाजसेवियों ने पीठ पर मशीन (machine) बांधकर पुलिस के कार्यालयों को सैनिटाइज (Sanitize) किया।
Bareilly: हिफाजत करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए किया ये काम, जिसे देख कर पुलिसकर्मी हो गए खुश
लोगों की मदद करने वाले पुलिसकर्मियों का लोग जगह जगह सम्मान कर रहे हैं। इसी के चलते कल समाजसेवी विशाल मल्होत्रा और सिरोज सेफ कुरैशी ने पूरी कोतवाली, सीओ ऑफिस, एसपी सिटी कार्यालय का बाहरी हिस्सा आदि सैनिटाइज्ड किया।
Bareilly: हिफाजत करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए किया ये काम, जिसे देख कर पुलिसकर्मी हो गए खुशजनसेवा टीम (Janseva Team) के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी का भी कहना है कि पुलिसकर्मी दिन रात हमारी हिफ़ाज़त के लिए मेहनत कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने पुलिसकर्मियों के बैठने के स्थान व वाहन भी सेनिटाइज़्ड (Sanitized) किये हैं। पंजाबी महासभा के हरजीत सिंह ने बताया कि हमारी कोशिश है कि बरेली का हर सार्वजनिक स्थान (public places) व घर सेनिटाइज़्ड हो जाये ताकि कोरोना वायरस के प्रकोप को रोका जा सके। पूरी टीम हर रोज़ अलग अलग इलाके में जाकर सेनिटाइज़्ड कर रही है।