Bareilly: स्वच्छता के एग्जाम में बरेली हुआ फेल, सर्वेक्षण में मिला इतना स्थान

बरेली को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाने की पहल तो पिछले साल से चल रही है। लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के रैंकिंग (ranking) के परिणाम ने नगर निगम के स्वच्छ शहर के दावों की पोल खोल दी है। बरेली फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में निचली पायदान पर पहुंच गया है। देश के 100
 | 
Bareilly: स्वच्छता के एग्जाम में बरेली हुआ फेल, सर्वेक्षण में मिला इतना स्थान

बरेली को स्मार्ट सिटी (Smart City) बनाने की पहल तो पिछले साल से चल रही है। लेकिन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के रैंकिंग (ranking) के परिणाम ने नगर निगम के स्वच्छ शहर के दावों की पोल खोल दी है। बरेली फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग में निचली पायदान पर पहुंच गया है। देश के 100 स्वच्छ शहरों में भी बरेली का नाम शामिल नहीं हो पाया है।
Bareilly: स्वच्छता के एग्जाम में बरेली हुआ फेल, सर्वेक्षण में मिला इतना स्थान
बरेली को इस बार 149 वें नंबर पर रखा गया है। इससे काफी बेहतर पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर नगर निगम (Shahjahanpur Nagar Nigam) रहा है। बरेली की स्वच्छता रैकिंग पिछले वर्ष 2019 में 117 थी। इस बार यह 149 पर है। स्वच्छता सर्वे में पिछड़े बरेली को सीवरेज ट्रीटमेंट (sewage treatment) और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट (solid waste management) में नंबर कटे हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: स्वच्छता के एग्जाम में बरेली हुआ फेल, सर्वेक्षण में मिला इतना स्थान                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8