BAREILLY: स्मार्ट सिटी के तहत जिले के सभी बड़े पार्कों में खुलेंगी ओपन जिम

बरेली: स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत जिले में बहुत से कार्य किए जा रहे हैं। आप शहरवासियों के व्यायाम (Work out) के लिए कुछ खास विचार किए गए हैं। अब शहर के सभी बड़े पार्कों में ओपन जिम (Open Gym) खोली जाएंगे। इसका निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया है। कमिश्नर रणवीर प्रसाद
 | 
BAREILLY: स्मार्ट सिटी के तहत जिले के सभी बड़े पार्कों में खुलेंगी ओपन जिम

बरेली: स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत जिले में बहुत से कार्य किए जा रहे हैं। आप शहरवासियों के व्यायाम (Work out) के लिए कुछ खास विचार किए गए हैं। अब शहर के सभी बड़े पार्कों में ओपन जिम (Open Gym) खोली जाएंगे। इसका निर्णय बोर्ड की बैठक में लिया गया है।
BAREILLY: स्मार्ट सिटी के तहत जिले के सभी बड़े पार्कों में खुलेंगी ओपन जिमकमिश्नर रणवीर प्रसाद (Commissioner Ranveer Prasad) की अध्यक्षता में हुई इस स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक (Smart City Board Meeting) में सभी बड़े पार्कों में ओपन जिम खोलने का निर्णय लिया गया है। अभी तक ओपन जिम सिर्फ एरिया बेस्ट डेवलपमेंट (Area based development) के तहत चिन्हित बड़ों के पार्कों में ही खोली जाती थे। अभी तक सात पार्कों में ओपन जिम खुल चुकी है जबकि बाकी में काम चल रहा है। इस बैठक में कई और प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति दी गई हैं। गांधी उद्यान में म्यूजिक सिस्टम (Music System) लगाने को भी स्वीकृति मिल गई है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: स्मार्ट सिटी के तहत जिले के सभी बड़े पार्कों में खुलेंगी ओपन जिम

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8