BAREILLY: सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत शहर में नहीं डाली जाएगी ब्रांच लाइन, की जाएगी ये व्यवस्था

बरेली शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट (Sewer Line Project) के तहत ब्रांच लाइन डाली जानी थी। मंगलवार को डीएम नितीश कुमार के साथ हुई बैठक ब्रांच लाइन (branch line) की जगह ट्रंक लाइन डालने का फैसला लिया गया। जिलाधिकारी ने अपने कैंप कार्यालय में मेयर उमेश गौतम, नगर आयुक्त अभिषेक आंनद और जल निगम के
 | 
BAREILLY: सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत शहर में नहीं डाली जाएगी ब्रांच लाइन, की जाएगी ये व्यवस्था

बरेली शहर में सीवर लाइन प्रोजेक्ट (Sewer Line Project) के तहत ब्रांच लाइन डाली जानी थी। मंगलवार को डीएम नितीश कुमार के साथ हुई बैठक ब्रांच लाइन (branch line) की जगह ट्रंक लाइन डालने का फैसला लिया गया। जिलाधिकारी ने अपने कैंप कार्यालय में मेयर उमेश गौतम, नगर आयुक्त अभिषेक आंनद और जल निगम के अफसरों के साथ यह बैठक की। इसके साथ ही डीएम ने जल्द ही इसकी डीपीआर (DPR) बनाने के निर्देश दिए।

BAREILLY: सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत शहर में नहीं डाली जाएगी ब्रांच लाइन, की जाएगी ये व्यवस्थाडीएम कैंप कार्यालय (DM camp office) में हुई बैठक में मेयर और नगर आयुक्त ने सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत ब्रांच लाइन के स्थान पर ट्रंक लाइन डालने का फैसला लिया गया। इंजीनियरों ने डीएम को बताया कि ट्रंक लाइन (trun kline) से शहर के अधिकांश हिस्सों की वर्षों पुरानी परेशानी दूर हो जाएगी। इसके लिए सर्वे (Survey) का काम भी पूरा हो चुका है। डीएम ने बताया कि जल्द ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: सीवर लाइन प्रोजेक्ट के तहत शहर में नहीं डाली जाएगी ब्रांच लाइन, की जाएगी ये व्यवस्था

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8