BAREILLY: सांस के मरीजों को सता रहा है कोरोना का डर, ‌सांस उखड़ने पर मरीज करा रहे हैं कोरोना की जांच

बरेली: कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona Virus Infection) के कारण सांस के रोगियों की धड़कन बढ़ने लगी हैं। बार-बार सांस उखड़ने पर उन्हें कोरोना वायरस का डर सताने लगा है। कई मरीज सांस उखड़ने की समस्या होने पर कोरोना की जांच (Corona Test) भी करा रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार बरेली में अस्थमा, सीओपीडी, ब्रोन्किइस्टेसिस
 | 
BAREILLY: सांस के मरीजों को सता रहा है कोरोना का डर, ‌सांस उखड़ने पर मरीज करा रहे हैं कोरोना की जांच

बरेली: कोरोना वायरस के संक्रमण (Corona Virus Infection) के कारण सांस के रोगियों की धड़कन बढ़ने लगी हैं। बार-बार सांस उखड़ने पर उन्हें कोरोना वायरस का डर सताने लगा है। कई मरीज सांस उखड़ने की समस्या होने पर कोरोना की जांच (Corona Test) भी करा रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार बरेली में अस्थमा, सीओपीडी, ब्रोन्किइस्टेसिस समेत विभिन्न प्रकार के लगभग 25 हजार से अधिक रोगी हैं। सांस के मरीज (Respiratory patients) अस्पतालों में चालू टेलीमेडिसिन (Telemedicine) सुविधा के तहत डॉक्टरों को फोन कर दवाई पूछ रहे हैं।

BAREILLY: सांस के मरीजों को सता रहा है कोरोना का डर, ‌सांस उखड़ने पर मरीज करा रहे हैं कोरोना की जांचजिला अस्पताल (District Hospital) के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. वागीश वैश्य ने बताया कि इन दिनों सांस के मरीज टेलीमेडिसन सुविधा के तहत फोन पर परामर्श ले रहे हैं। मगर कोरोना वायरस के रोगियों (Corona Virus Patients) में काफी अंतर होता है, लोगों को यह अंतर जानना चाहिए। कोरोना संक्रमित मरीज को खांसी और बुखार भी हो सकता है, साथ ही कमजोरी भी आ सकती है। बेवजह घबरा कर सीधे कोरोना वायरस की जांच कराने के विषय में नहीं सोचना चाहिए।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: सांस के मरीजों को सता रहा है कोरोना का डर, ‌सांस उखड़ने पर मरीज करा रहे हैं कोरोना की जांच

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8