BAREILLY: सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने से बच रहे किसान, जाने क्या मुख्‍य कारण

बरेली: किसान सरकारी समर्थन मूल्य (Government support price) पर गेहूं बेचकर मुश्किल में फंस गए हैं। लॉकडाउन (Lockdown) में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही रही हैं। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेंहू बेचनें के बाद किसान अब भुगतान के लिए भटक रहे हैं। समय से भुगतान (payment) न मिलने के कारण
 | 
BAREILLY: सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने से बच रहे किसान, जाने क्या मुख्‍य कारण

बरेली: किसान सरकारी समर्थन मूल्य (Government support price) पर गेहूं बेचकर मुश्‍किल में फंस गए हैं। लॉकडाउन (Lockdown) में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही रही हैं। सरकारी क्रय केंद्रों पर गेंहू बेचनें के बाद किसान अब भुगतान के लिए भटक रहे हैं। समय से भुगतान (payment) न मिलने के कारण किसान अब क्रय केंद्रों से दूरी बना रहे हैं।

BAREILLY: सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने से बच रहे किसान, जाने क्या मुख्‍य कारणगेहूं खरीद के लिए जिले में इस बार 116 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें खाद्य विभाग पीसीएफ और यूपीएसएस (PCF and UPSS) के 25-25 क्रय केंद्र शामिल हैं। किसानों को क्रय केंद्रों (Purchasing centers) पर गेहूं बेचने के बाद भुगतान के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। इसलिए ज्यादातर किसान क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने बच रहे हैं। जिसके चलते अब तक सिर्फ 4959 किसानों ने अपना गेहूं बेचा है। इनमें भी करीब 6159 लाख रुपए किसानों को भुगतान करना बाकी है।

समय पर भुगतान न होने का सबसे बड़ा कारण पीएफएमएस सिस्टम (PFMS System) की खामियां हैं। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी सुनील भारती ने बताया कि पीएफएमएस सॉफ्टवेयर (PFMS Software) में शुरुआती कुछ दिक्कतें आईं जन्‍हें अब ठीक कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में भुगतान प्रक्रिया में तेजी आई है।