BAREILLY: संक्रमित के मिलने से आधा जिला हो गया सील, ये हैं सभी हॉटस्पॉट इलाके

जिले में रोजाना नए नए कोरोना (Corona) के मरीज मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए संक्रमित मिलने वाली कॉलोनियों (colonies) को सील (seal) किया जा रहा है। देखते ही देखते बरेली का लगभग आधा शहर सील हो गया है। कल भी बारादरी थाना के पांच क्षेत्रों को सील किया गया है। कल सील किए गए
 | 
BAREILLY: संक्रमित के मिलने से आधा जिला हो गया सील, ये हैं सभी हॉटस्पॉट इलाके

जिले में रोजाना नए नए कोरोना (Corona) के मरीज मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए संक्रमित मिलने वाली कॉलोनियों (colonies) को सील (seal) किया जा रहा है। देखते ही देखते बरेली का लगभग आधा शहर सील हो गया है। कल भी बारादरी थाना के पांच क्षेत्रों को सील किया गया है।
BAREILLY: संक्रमित के मिलने से आधा जिला हो गया सील, ये हैं सभी हॉटस्पॉट इलाके
कल सील किए गए क्षेत्रों में हजियापुर के दो इलाके, चक नावादा, एजाज नगर गौटिया, पवन बिहार के इलाके शामिल हैं। इससे पहले भी बरेली में कई इलाकों को सील किया गया है। इन क्षेत्रों में रेलवे कॉलानी, पुलिस लाइन, व बिहारीपुर, अशरफ खां छावनी में हार्टमैन कॉलोनी, शाहबाद में दीवान चौक व कोहाड़ापीर और कैंट के सदर बाजार का इलाका शामिल है।
                     http://www.narayan98.co.in/
BAREILLY: संक्रमित के मिलने से आधा जिला हो गया सील, ये हैं सभी हॉटस्पॉट इलाके                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
स्वास्थ्य विभाग हॉटस्पॉट क्षेत्रों (hotspot areas) में सैनिटाइजर (sanitizer) का छिड़काव करवा रहा है। साथ ही वहां रहने वालों का स्वास्थ्य परीक्षण भी लगातार किया जा रहा है। इसे देखते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेयने बताया कि कोरोना संक्रमित केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें। साथ ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।