BAREILLY: संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम, राजेंद्रनगर, प्रेमनगर समेत 29 क्लस्टर किए सील

बरेली: जिले में बढ़ती संक्रमण (Infection) को देखते हुए बाजार की भीड़ और लापरवाही के कारण पॉश कॉलोनी से लेकर पुराने मोहल्ले तक 29 क्लस्टर (Cluster) को सील (seal) कर दिया गया है। प्रशासन( Administration) यहां आवाजाही नियंत्रित करके सैंपलिंग (Sampling) बढ़ाएगा, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके। लोगों के आवागमन के लिए सिर्फ
 | 
BAREILLY: संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम, राजेंद्रनगर, प्रेमनगर समेत 29 क्लस्टर किए सील

बरेली: जिले में बढ़ती संक्रमण (Infection) को देखते हुए बाजार की भीड़ और लापरवाही के कारण पॉश कॉलोनी से लेकर पुराने मोहल्ले तक 29 क्लस्टर (Cluster) को सील (seal) कर दिया गया है। प्रशासन( Administration) यहां आवाजाही नियंत्रित करके सैंपलिंग (Sampling) बढ़ाएगा, ताकि संक्रमण का पता लगाया जा सके। लोगों के आवागमन के लिए सिर्फ एक ही रास्ता खुला छोड़ा जाएगा। बाकी पूरे एरिया को ब्लॉक (Block) किया जाएगा।
BAREILLY: संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम, राजेंद्रनगर, प्रेमनगर समेत 29 क्लस्टर किए सीलराजेंद्रनगर, जनकपुरी क्रॉसिंग, राम जानकी मंदिर, गुप्ता चौराहा, झूलेलाल गेट और आईवीआरआई अंडरपास की तरफ से आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। राजेंद्रनगर से आने जाने के लिए सिर्फ सिलेक्शन पॉइंट वाला रास्ता खुला छोड़ा गया है, लेकिन वहां भी पुलिस का पहरा रहेगा। ऐसे ही बाकी क्लस्टर के रास्तों को भी सील किया जा रहा है। यह व्यवस्था 21 दिनों के लिए लागू की गई है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने उठाया ये बड़ा कदम, राजेंद्रनगर, प्रेमनगर समेत 29 क्लस्टर किए सील

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

एडीएम सिटी (ADM City) महेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि क्लस्टर उन्हीं एरिया को बनाया गया है, जहां कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) की संख्या बड़ गई थी। एक ही एरिया में संक्रमितों की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ गई थी। उन एरिया में संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के घरों में जाकर एंटीजन टेस्ट (Antigen test) किए जाएंगे और सेंपलिंग बढ़ाई जाएगी। प्रशासन ने बताया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्लस्टर सील होने का मतलब जरूरी काम से निकलने दिया जाएगा। बाजार भी खुले रहेंगे लेकिन अनावश्यक आवाजाही पर रोक होगी।