BAREILLY: संक्रमण की दर को कम करने के लिए व्यापारियों ने लिया ये अहम फैसला

बरेली: जिले में फैलते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए व्यापारियों (Merchants) ने आर्य समाज गली की दुकानें तीन अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है। सोमवार को बाजार में कुछ दुकानें ही खुली थी। इसके बाद बैठक करके तय किया गया कि अब दुकानें नहीं खोली जाएंगी। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के बाद
 | 
BAREILLY: संक्रमण की दर को कम करने के लिए व्यापारियों ने लिया ये अहम फैसला

बरेली: जिले में फैलते कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को देखते हुए व्यापारियों (Merchants) ने आर्य समाज गली की दुकानें तीन अगस्त तक बंद रखने का फैसला लिया है। सोमवार को बाजार में कुछ दुकानें ही खुली थी। इसके बाद बैठक करके तय किया गया कि अब दुकानें नहीं खोली जाएंगी। रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) के बाद एक बार फिर संगठन बैठक करेगा।

BAREILLY: संक्रमण की दर को कम करने के लिए व्यापारियों ने लिया ये अहम फैसलाउपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि आर्य समाज गली में लगभग 100 दुकानें हैं। जिसमें से 90 प्रतिशत दुकानें हमारे संगठन की हैं, जोकि अब बंद रहेगी। जब तक कोरोना संक्रमण की दर (Rate) कम नहीं होती तब तक बंदी के फैसले को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। व्यापारी नेता ने कहा कि शहर में अधिकांश इलाके कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) में बदल चुके हैं। इस कारण ग्राहकों की संख्या भी काफी कम है और कई व्यापारी कोरोना के कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। इसीकारण अब लोग अब स्वैच्छिक बंदी का ऐलान कर रहे हैं।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: संक्रमण की दर को कम करने के लिए व्यापारियों ने लिया ये अहम फैसला

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8