BAREILLY: श्री सनातन धर्म मंदिर में लगाया गया सेंसर वाला घंटा, पांच महीने बाद सुनाई दी घंटे की आवाज

बरेली: मॉडल टाउन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में अब भक्तों के लिए सेंसर (Sensor) वाला घंटा लगा है। हनुमानजी की महाआरती का आयोजन कर मंदिर के प्रधान ने इस सेंसरयुक्त घंटे का शुभारंभ किया। घंटे से लगभग 8 इंच हाथ दूर रखने पर घंटा अपने आप सेंसर वाली मशीन से चलता है और आवाज
 | 
BAREILLY: श्री सनातन धर्म मंदिर में लगाया गया सेंसर वाला घंटा, पांच महीने बाद सुनाई दी घंटे की आवाज

बरेली: मॉडल टाउन स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में अब भक्तों के लिए सेंसर (Sensor) वाला घंटा लगा है। हनुमानजी की महाआरती का आयोजन कर मंदिर के प्रधान ने इस‌ सेंसरयुक्त घंटे का शुभारंभ किया।
BAREILLY: श्री सनातन धर्म मंदिर में लगाया गया सेंसर वाला घंटा, पांच महीने बाद सुनाई दी घंटे की आवाजघंटे से लगभग 8 इंच हाथ दूर रखने पर घंटा अपने आप सेंसर वाली मशीन से चलता है और आवाज उत्पन्न करता है। लगभग पांच महीने बाद मंदिर (Temple) में घंटे की आवाज सुनाई पड़ी है। महामंत्री संजीव चंदना ने बताया कि 21 सितंबर से मंदिरों में 100 लोगों की अनुमति मिल जाएगी, जिससे धार्मिक स्थलों (Religious Places) की रौनक और भी बढ़ जाएगी। धार्मिक स्थलों पर कथा व अन्य आयोजन भी आरंभ हो सकेंगे।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: श्री सनातन धर्म मंदिर में लगाया गया सेंसर वाला घंटा, पांच महीने बाद सुनाई दी घंटे की आवाज

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8