BAREILLY: शाहदाना वली के स्तरवीं के कुल शरीफ़ की रस्म सादगी के साथ की गई अदा

बरेली: अकीदतमंदों की सहूलियत के लिये कुल शरीफ़ को ऑनलाइन (Online) किया गया है। घरों पर रहकर अकीदतमंदों और मुरीदों ने दुआए माँगी। साथ ही कुल शरीफ़ के वक़्त कोरोना वायरस (Corona virus) से निज़ात के लिये खुसूसी दुआ की गई। कुत्बे बरेली सरकार शाहदाना वली रहमतुल्ला के आस्ताने पर सरकार की स्तरवीं के कुल
 | 
BAREILLY: शाहदाना वली के स्तरवीं के कुल शरीफ़ की रस्म सादगी के साथ की गई अदा

बरेली: अकीदतमंदों की सहूलियत के लिये कुल शरीफ़ को ऑनलाइन (Online) किया गया है। घरों पर रहकर अकीदतमंदों और मुरीदों ने दुआए माँगी। साथ ही कुल शरीफ़ के वक़्त कोरोना वायरस (Corona virus) से निज़ात के लिये खुसूसी दुआ की गई। कुत्बे बरेली सरकार शाहदाना वली रहमतुल्ला के आस्ताने पर सरकार की स्तरवीं के कुल शरीफ रस्म सादगी के साथ दरगाह कमेटी (Dargah committee) के लोगों की मौजूदगी में आली जनाब सुएब मियां प्रबंधक दरगाह तहसीनी की सदारत में संपन्न हुआ।

BAREILLY: शाहदाना वली के स्तरवीं के कुल शरीफ़ की रस्म सादगी के साथ की गई अदाकुल से पहले क़ुरआन ख्वानी व नतो मनकबत का नजराना शाकिर मोहम्मद ने पेश किया। फातेह ख्वानी हाफिज मुशाहिद रजा ने की, सलातो सलाम मस्जिद के इमाम मौलाना रहमत उल्लाह ने पेश किया। दरगाह के मुताबल्ली सूफ़ी अब्दुल वाजिद खां नूरी ने दुनिया में फैले कोरोना वायरस के लिए खुसूसी दुआ की। इस दौरान कुल में मुख्य रूप से खजांची हाजी अबरार खान, मीडिया प्रभारी (Media charge) वसी अहमद वारसी, बूंदा मियां, जावेद खान आदि लोग मौजूद रहे।

http://www.narayan98.co.in/
BAREILLY: शाहदाना वली के स्तरवीं के कुल शरीफ़ की रस्म सादगी के साथ की गई अदा
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8