BAREILLY: शासन ने जिले में की पांच नए डेंटल स्पेशलिस्ट की तैनाती, मिलेंगी ये सुविधाएं

बरेली: शासन ने जिले में ठप हो चुकी सीएचसी-पीएचसी डेंटल ओपीडी (Dental OPD) फिर से शुरू करने के लिए पांच नए डेंटल स्पेशलिस्ट (Dental Specialist) की तैनाती की है अब यहां दांत, मसूड़ों समेत मुंह की अन्य परेशानियों का इलाज हो सकेगा। जल्द ही सभी चिकित्सक सीएचसी-पीएचसी (CHC-PHC) पर अपनी सेवाएं शुरु करेंगे। कोरोना महामारी
 | 
BAREILLY: शासन ने जिले में की पांच नए डेंटल स्पेशलिस्ट की तैनाती, मिलेंगी ये सुविधाएं

बरेली: शासन ने जिले में ठप हो चुकी सीएचसी-पीएचसी डेंटल ओपीडी (Dental OPD) फिर से शुरू करने के लिए पांच नए डेंटल स्पेशलिस्ट (Dental Specialist) की तैनाती की है अब यहां दांत, मसूड़ों समेत मुंह की अन्य परेशानियों का इलाज हो सकेगा। जल्द ही सभी चिकित्सक सीएचसी-पीएचसी (CHC-PHC) पर अपनी सेवाएं शुरु करेंगे।

BAREILLY: शासन ने जिले में की पांच नए डेंटल स्पेशलिस्ट की तैनाती, मिलेंगी ये सुविधाएंकोरोना महामारी (Corona Pandemic) का असर सबसे ज्यादा डेंटल ओपीडी पर पड़ा है शासन (Governance) ने संक्रमण की वजह से दांतों के इलाज पर पूर्णतया रोक लगा दी थी लेकिन अब अन्य चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ दंत रोग विभाग की ओपीडी भी शुरू होगी जिला अस्पताल (District Hospital) में डेंटल ओपीडी पहले से ही चल रही थी लेकिन अब शासन ने इसके लिए दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती की है।

शासन ने डॉ. अभिमन्यु, डॉ. वैभव मिश्रा, डॉ. भारतवीर, डॉ. राजीव, डॉ. नीलम वर्मा और डॉ. निकिता सिंह को जिले में तैनात किया है। सीएमओ डॉ. वीके शुक्ला (CMO doctor VK Shukla) ने बताया है कि दंत रोग विशेषज्ञ की तैनाती के संबंध में शासन से पत्र आ चुका है। जल्द ही दांत से जुड़ी बीमारियों का इलाज शुरू हो सकेगा।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: शासन ने जिले में की पांच नए डेंटल स्पेशलिस्ट की तैनाती, मिलेंगी ये सुविधाएं

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8