Bareilly: शहर न आए कोरोना के प्रकोप में, इसके लिए कर रहे यह काम

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बरेली शहर में भी जगह-जगह सैनिटाइजेशन (Sanitization) किया जा रहा है। इसके चलते कल भी दरगाह शाहदाना वली,थाना बारादरी,सैलानी,बजरिया इनायतगंज, आजम नगर पुराने शहर की सभी गली मोहल्ले व घर-घर मे सेनिटाइजेशन किया गया है। जनसेवा टीम (Janseva
 | 
Bareilly: शहर न आए कोरोना के प्रकोप में, इसके लिए कर रहे यह काम

कोरोना वायरस (Corona Virus) के प्रकोप को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बरेली शहर में भी जगह-जगह सैनिटाइजेशन (Sanitization) किया जा रहा है। इसके चलते कल भी दरगाह शाहदाना वली,थाना बारादरी,सैलानी,बजरिया इनायतगंज, आजम नगर पुराने शहर की सभी गली मोहल्ले व घर-घर मे सेनिटाइजेशन किया गया है।
Bareilly: शहर न आए कोरोना के प्रकोप में, इसके लिए कर रहे यह काम
जनसेवा टीम (Janseva Team) के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने बताया कि लोगों की सेवा करना नेक काम हैं। सभी लोगों को साफ सफाई का ख़ास ख्याल रखना चाहिये। कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए सभी लोग घर में रहने की जिम्मेदारी निभाएं। दरगाह शाहदाना वली के मुताबली सूफी अब्दुल वाजिद खाँ बब्बू मियाँ ने कहा कि पूरी टीम ने आज दरगाह परिसर को सेनिटाइजड (sanitized) किया है। टीम बहुत अच्छा कार्य कर रही है। हम इनकी और आवाम के लिये सलामत रहने की दुआ करते हैं।