BAREILLY: शस्त्र लाइसेंस धारकों को यूनिक आईडी बनवाने का आखिरी मौका, नहीं तो शस्त्र स्वत: घोषित हो जाएगे अवैध

बरेली: लाइसेंस के नवीनीकरण, यूनिक आईडी बनाने समेत अन्य काम शुरू हो गए हैं। लॉकडाउन के कारण सभी काम बंद चल रहे थे। जिले में करीब 1500 लाइसेंसधारकों (License holders) की यूनिक आईडी नहीं बनी है। इकसे लिए गृह मंत्रालय (home Ministry) ने इन्हें यूनिक आईडी बनवाने के लिए 29 जून तक तक का समय
 | 
BAREILLY: शस्त्र लाइसेंस धारकों को यूनिक आईडी बनवाने का आखिरी मौका, नहीं तो शस्त्र स्वत: घोषित हो जाएगे अवैध

बरेली: लाइसेंस के नवीनीकरण, यूनिक आईडी बनाने समेत अन्य काम शुरू हो गए हैं। लॉकडाउन के कारण सभी काम बंद चल रहे थे। जिले में करीब 1500 लाइसेंसधारकों (License holders) की यूनिक आईडी नहीं बनी है। इकसे लिए गृह मंत्रालय (home Ministry) ने इन्हें यूनिक आईडी बनवाने के लिए 29 जून तक तक का समय दिया है। यदि इन दिनों में यूनिक आईडी (Unique id) नहीं बनी तो उनके शस्त्र स्वत: अवैध घोषित हो जाएंगे।
BAREILLY: शस्त्र लाइसेंस धारकों को यूनिक आईडी बनवाने का आखिरी मौका, नहीं तो शस्त्र स्वत: घोषित हो जाएगे अवैध

कलेक्ट्रेट के शस्त्र अनुभाग प्रभारी अनुराग मिश्रा के अनुसार आयुध मंत्रालय की ओर से यूनिक आईडी बनवाने के लिए 25 जनवरी को तीसरी बार तारीख बढ़ाकर 29 जून की गई थी। अब तारीख बढ़ने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। लाइसेंस धारकों को अपने शस्त्र लाइसेंस (Arms license) अवैध होंने से बचाने के लिए यूनिक आईडी बनवाने को आवेदन करने का यह आखिरी मौका है।

http://www.narayan98.co.in/
BAREILLY: शस्त्र लाइसेंस धारकों को यूनिक आईडी बनवाने का आखिरी मौका, नहीं तो शस्त्र स्वत: घोषित हो जाएगे अवैध
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इसका काम ठप रहने का मुख्‍स कारण कोरोना महामारी है। इसकी वजह से हुए लॉकडाउन के कारण कलेक्ट्रेट (Collectorate) में कामकाज भी ठप रहा। एक जून तक शस्त्र अनुभाग (Arms section) में भी कोई काम नहीं हो पाया। जिसके कारण लाइसेंस धारक यूनिक आईडी बनाने के लिए आवेदन नहीं कर सके।