Bareilly: व्यापारियों ने इस नियम से पूरा व्यापार खोलने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

लगातार लॉकडाउन (lockdown) का तीसरा चरण जारी होने के कारण कई ऐसे व्यापारी भी हैं जिनका कारोबार ठप पड़ा है। लॉकडाउन के चलते इन व्यापारियों के सामने कई तरह की समस्याएं आने लगीं हैं। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज अपनी पांच मांगों को लेकर डीएम नितीश कुमार को ज्ञापन
 | 
Bareilly: व्यापारियों ने इस नियम से पूरा व्यापार खोलने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन

लगातार लॉकडाउन (lockdown) का तीसरा चरण जारी होने के कारण कई ऐसे व्यापारी भी हैं जिनका कारोबार ठप पड़ा है। लॉकडाउन के चलते इन व्यापारियों के सामने कई तरह की समस्याएं आने लगीं हैं। जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने आज अपनी पांच मांगों को लेकर डीएम नितीश कुमार को ज्ञापन सौंपा है।
Bareilly: व्यापारियों ने इस नियम से पूरा व्यापार खोलने के लिए डीएम को सौंपा ज्ञापन
व्यापारियों का कहना है कि कोविड-19 (covid-19) के बारे में लगभग सभी लोगों को समझ आ गई है। अब इसे हमें अपनी आदत में डालना होगा। पिछले 48 दिनों से हम व्यापारी जगह-जगह खाद्य सामग्री (food material) बांटकर समाज की सेवा कर रहे हैं। साथ ही हम अपने यहां काम कर्मचारियों (workers) को वेतन भी दे रहे हैं। लेकिन यह ज्यादा दिन तक संभव नहीं है।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष शोभित सक्सेना ने डीएम से मांग की है कि धीरे धीरे पूरे व्यापार को खोला जाए। ताकि व्यापारियों के गोदाम में जो सामान रखा है, वह खराब न हो जाए। उन्होंने मांग की है कि बरेली को कई जोन (zone) में बांटकर एक-एक जोन का बाजार खुलवा दें। इस मौके पर राजकुमार राजपूत, दानिश जमाल, परमेंद्र सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

यहाँ भी पढ़े

BAREILLY: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी के 146 बीएड कॉलेजों में बढ़ी सीटें, ईडब्ल्यूएस कोटे को मिली मंजूरी