Bareilly: वकील बेटे ने मां बाप को उतारा मौत की घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

आज सुबह होते ही बरेली में डबल मर्डर (double murder) की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। दिल दहला देने वाली ये वारदात सूबे के मीरगंज थाना ग्राम बहरोली की है। संपत्ति विवाद में वकील ने अपने बूढ़े मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। एसएसपी (SSP) समेत पुलिस अधिकारियों
 | 
Bareilly: वकील बेटे ने मां बाप को उतारा मौत की घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

आज सुबह होते ही बरेली में डबल मर्डर (double murder) की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। दिल दहला देने वाली ये वारदात सूबे के मीरगंज थाना ग्राम बहरोली की है। संपत्ति विवाद में वकील ने अपने बूढ़े मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया। एसएसपी (SSP) समेत पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर फरार वकील की तलाश में पुलिस की कई टीमों को जुटा दिया है। उसके खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की जा रही है।
Bareilly: वकील बेटे ने मां बाप को उतारा मौत की घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरानपुलिस के मुताबिक गांव में मां-बाप के खून की होली अधिवक्ता पुत्र दुर्वेश गंगवार ने खेली है। मृतक लालता प्रसाद (75) सेवानिवृत्त शिक्षक थे जबकि उनकी पत्नी मोहनी देवी उर्फ मोहन देई (70) गृहणी थीं। यह वारदात करीब आज सुबह 5 बजे की है। बता दें कि बेरहम बेटे ने पूजा-अर्चना करते वक्त अपने पिता लालता प्रसाद को गोली मार दी। उसके बाद अपनी मां मोहिनी देवी और मोहन देई को मौत के घाट उतार दिया।
Bareilly: वकील बेटे ने मां बाप को उतारा मौत की घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
दिन-दहाड़े दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देकर दुर्वेश फरार हो गया। गोलियों की आवाज सुनकर गांव में कोहराम मच गया। इसकी सूचना मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपीआरए डाक्टर संसार सिंह, सर्किल सीओ रामानंद राय और इलाकाई एसएचओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे। एसएसपी बरेली रोहित सिंह सजवाण के मुताबिक ये वारदात संपत्ति विवाद में अंजाम दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक लालता प्रसाद की 85 बीघा जमीन है। दुर्वेश गंगवार व छोटे पुत्र उमेश गंगवार दोनों को मृतक ने 30-30 बीघा जमीन दे दी। लेकिन अधिवक्ता पुत्र दुर्वेश गंगवार इस बंटवारे से असंतुष्ट है।

ग्रामीणों में चर्चा है कि वकील पुत्र ने अपनी बीबी के उकसाने पर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल, बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने मौका मुआयना के साथ ही मातहतों को निर्देश दिये हैं कि हत्यारे वकील बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जाये। एसएसपी के निर्देश पर एसएचओ मीरगंज विजय कुमार व एसएसआई मीरगंज अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमें कातिल की तलाश में छापेमारी कर रही है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: वकील बेटे ने मां बाप को उतारा मौत की घाट, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8