BAREILLY: लॉकडाउन में शिक्षिका ने बच्चों को बनाया क्रिएटिव, दे रही है निशुल्क ऑनलाइन वर्कशॉप

बरेली में शिक्षिका रचना सक्सेना ने निशुल्क ऑनलाइन कक्षा (Free online class) शुरू की है। उन्होंने मोल्डिट से ज्वेलरी विभिन्न कलाकृतियां (Artefacts) बनाना बताया तथा पिडीलाइट कंपनी के प्रोडक्ट प्रयोग करते हुए मोबाइल के कवर को विभिन्न डिजाइनों द्वारा डेकोरेट (Decorate) करने का तरीका बताया। जिसमें 3D लाइनर, 3D ग्रेटर लाइनर का यूज़ करते हुए
 | 
BAREILLY: लॉकडाउन में शिक्षिका ने बच्चों को बनाया क्रिएटिव, दे रही है निशुल्क ऑनलाइन वर्कशॉप

बरेली में शिक्षिका रचना सक्सेना ने निशुल्क ऑनलाइन कक्षा (Free online class) शुरू की है। उन्होंने मोल्डिट से ज्वेलरी विभिन्न कलाकृतियां (Artefacts) बनाना बताया तथा पिडीलाइट कंपनी के प्रोडक्ट प्रयोग करते हुए मोबाइल के कवर को विभिन्न डिजाइनों द्वारा डेकोरेट (Decorate) करने का तरीका बताया। जिसमें 3D लाइनर, 3D ग्रेटर लाइनर का यूज़ करते हुए मोबाइल कवर (Mobile cover) डेकोरेट किया गया।

BAREILLY: लॉकडाउन में शिक्षिका ने बच्चों को बनाया क्रिएटिव, दे रही है निशुल्क ऑनलाइन वर्कशॉपइसकी अगली वर्कशॉप में रचना सक्सेना द्वारा टी शर्ट डिजाइनिंग (T shirt designing) व टाई एंड डाई बताई जाएगी। कंपनी द्वारा चलाई गई इस कार्यशाला में पार्टिसिपेंट्स (Participants) को कंपनी की ओर से एक सर्टिफिकेट दिया जाता है। कोविड-19 (Covid-19) के चलते शिक्षिका ने इस ऑनलाइन कक्षा को आरंभ किया। जिससे बच्चे विभिन्न कलाकृतियां सीख कर अपने समय का सदुपयोग कर सकें और अपने घर को सुंदर कलात्मक तरीके (Artistic methods) से सजा पाएं। इस ऑनलाइन कक्षा में देश के विभिन्न क्षेत्रों से मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, लखनऊ, आगरा, कानपुर तक के काफी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं।