Bareilly: लॉकडाउन में भी आराम से होगी एनडीए की परीक्षा, कमिश्नर ने किए ये प्रबंध

इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसके...
 | 
Bareilly: लॉकडाउन में भी आराम से होगी एनडीए की परीक्षा, कमिश्नर ने किए ये प्रबंध

इस वर्ष कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षाओं पर बहुत बुरा असर पड़ा है। इसके कारण कई परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ानी पड़ी है। जल्दी ही एनडीए की परीक्षा (NDA exam) भी होने वाली है। इसके लिए बरेली में 32 परीक्षा केंद्र (exam centres) बनाए गए हैं। रविवार को होने वाली परीक्षा में 14,444 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
Bareilly: लॉकडाउन में भी आराम से होगी एनडीए की परीक्षा, कमिश्नर ने किए ये प्रबंध
बता दें कि यूपी में हर रविवार लॉकडाउन (lockdown) अभी जारी है। ऐसे में अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र (admit card) को ही पास माना जाएगा।  बाजार बंदी से अभ्यर्थियों को आवाजाही में दिक्कत न हो, इसलिए रोडवेज की बसें (roadways buses) और निजी वाहन चलाने को मंजूरी भी दी है।

कमिश्नर ने परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइजेशन के दिए निर्देश
कमिश्नर ने परीक्षा केंद्रों पर एक दिन पहले सैनिटाइजेशन (sanitization) के निर्देश दिए हैं। कन्टेनमेंट जोन (containment zone) में भी परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए इंतजाम के निर्देश दिए हैं। परीक्षा की पहली पाली सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक, दूसरी दो से साढ़े चार बजे तक होगी। थर्मल स्कैनिंग (thermal screening) के बाद ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। साथ में सैनिटाइजर और पानी की बोतल ले जा सकेंगे।
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: लॉकडाउन में भी आराम से होगी एनडीए की परीक्षा, कमिश्नर ने किए ये प्रबंध                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8