BAREILLY: लॉकडाउन के बाद तेजी से हो रहा है रामगंगा पुल का निर्माण कार्य,‌ जून तक पुल तैयार होने की संभावना

बरेली: सेतु निगम चौबारी (Sethu Nigam Choubari) में रामगंगा पर लगभग सात सौ मीटर लंबा पुल बन रहा है। जिसका लगभग 87 प्रतिशत निर्माण कार्य (Construction work) पूरा हो चुका है। जून के अंत तक पुल का निर्माण पूरा होने की संभावना है। बजट (Budget) की कमी के कारण यह कार्य काफी समय से रुका
 | 
BAREILLY: लॉकडाउन के बाद तेजी से हो रहा है रामगंगा पुल का निर्माण कार्य,‌ जून तक पुल तैयार होने की संभावना

बरेली: सेतु निगम चौबारी (Sethu Nigam Choubari) में रामगंगा पर लगभग सात सौ मीटर लंबा पुल बन रहा है। जिसका लगभग 87 प्रतिशत निर्माण कार्य (Construction work) पूरा हो चुका है। जून के अंत तक पुल का निर्माण पूरा होने की संभावना है। बजट (Budget) की कमी के कारण यह कार्य काफी समय से रुका हुआ था।
BAREILLY: लॉकडाउन के बाद तेजी से हो रहा है रामगंगा पुल का निर्माण कार्य,‌ जून तक पुल तैयार होने की संभावनाअक्टूबर में लगभग 57 करोड़ का रिवाइज एस्टीमेट (Revise estimate) मंजूर होने के बाद कार्य फिर से शुरू हो गया है। और यह कार्य मार्च के अंत तक पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) लग जाने से निर्माण कार्य रुक गया था। कार्य स्थल पर मौजूद इंजीनियर्स (Engineers) का कहना है कि काम तेजी से हो रहा है, जिसके चलते जून महीने के अंत तक इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।