BAREILLY: लॉकडाउन का सख्‍ती से कराया जा रहा है पालन, सड़कोंं और बाजारों में पसरा रहा सन्‍नाटा

बरेली: कोरोना वायरस के बढंते संक्रमण देखते हुए यूपी सरकार (UP Government) ने 55 घंटो लॉकडाउन लगाया है। बरेली प्रशासन जिले में इस लॉडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है। जिसका असर रविवार को बाजारों और सड़को पर दिखाई दिया। इस दौरान लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने के लिये सभी बाजार और दुकानो को
 | 
BAREILLY: लॉकडाउन का सख्‍ती से कराया जा रहा है पालन, सड़कोंं और बाजारों में पसरा रहा सन्‍नाटा

बरेली: कोरोना वायरस के बढंते संक्रमण देखते हुए यूपी सरकार (UP Government) ने 55 घंटो लॉकडाउन लगाया है। बरेली प्रशासन जिले में इस लॉडाउन का सख्ती से पालन करा रहा है। जिसका असर रविवार को बाजारों और सड़को पर दिखाई दिया। इस दौरान लॉकडाउन (Lockdown) का पालन कराने के लिये सभी बाजार और दुकानो को पूरी तरह से बंद रखा गया है। वहीं अति आवश्यक सेवा (Essential service) के तहत अस्पताल, दवा, दूध, और सब्जियां की दुकानों को खुला रखा गया है।

BAREILLY: लॉकडाउन का सख्‍ती से कराया जा रहा है पालन, सड़कोंं और बाजारों में पसरा रहा सन्‍नाटालॉकडाउन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये नगर निगम की टीम ओर से सैनिटाइजेशन (Sanitization) भी कराया जा रहा है। अनावश्यक सड़को पर निकलने वाले लोगों पर पुलिस कार्यवाही (Action) कर रही है। इस मौके पर एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बेरिकेडिंग (Police barricading) कर दी गयी है। उन्‍होंने बताया कि अनावश्यक तरीके से घूमने वालो पर कार्यवाही की जा रही है। वहीं चालान फीस को सौ रुपये से बढ़ाकर पाँच सौ रुपये कर दिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: लॉकडाउन का सख्‍ती से कराया जा रहा है पालन, सड़कोंं और बाजारों में पसरा रहा सन्‍नाटा

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8