BAREILLY: लालफाटक ओवरब्रिज के निर्माण को सेना ने नहीं दी मंजूरी, जिसके चलते बनाएं जाएंगे अंडरपास

बरेली लालफाटक ओवरब्रिज निर्माण (Overbridge construction) के लिए अभी फिलहाल सेना ने मंजूरी नहीं दी है। जिसके चलते वहां दो अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट रिवाइज (Revise the budget) कर दिया है। शासन ने 2017 में लालफाटक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज (Overbridge at railway crossing) की मंजूरी दी थी। साथ ही
 | 
BAREILLY: लालफाटक ओवरब्रिज के निर्माण को सेना ने नहीं दी मंजूरी, जिसके चलते बनाएं जाएंगे अंडरपास

बरेली लालफाटक ओवरब्रिज निर्माण (Overbridge construction) के लिए अभी फिलहाल सेना ने मंजूरी नहीं दी है। जिसके चलते वहां दो अंडरपास बनाए जाएंगे। इसके लिए राज्य सरकार ने बजट रिवाइज (Revise the budget) कर दिया है। शासन ने 2017 में लालफाटक रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज (Overbridge at railway crossing) की मंजूरी दी थी। साथ ही इसके निर्माण के लिए 82.49 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किया गया था। 955 मीटर लंबे पुल का 70 फीसद काम पूरा हो चुका है।

 

BAREILLY: लालफाटक ओवरब्रिज के निर्माण को सेना ने नहीं दी मंजूरी, जिसके चलते बनाएं जाएंगे अंडरपास

कैंट क्षेत्र में पुल निर्माण के लिए अब तक सेना की मंजूरी नहीं मिली है। अफसरों ने रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में इसकी बात की है। जिससे जल्द अनुमति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही शासन ने पुल का 96.67 करोड़ रुपये का रिवाइज एस्टीमेट स्वीकृत किया है। इससे पुल के नीचे दो अंडरपास (Underpass) का निर्माण कराया जाएगा। जबकि क्रॉसिंग की शिफ्टिंग (Shifting of crossing) और सर्विस रोड का काम पूरा किया जा चुका है। सेतु निगम (Bridge Corporation) के उप परियोजना प्रबंधक बीके सेन ने बताया कि जल्द ही रेलवे अंडरपास का निर्माण भी कराएगा। सेना की अनुमति के इंतजार और अंडरपास निर्माण के लिए पुल बनाने का समय मार्च 2020 से बढ़ाकर अब जून 2021 कर दिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: लालफाटक ओवरब्रिज के निर्माण को सेना ने नहीं दी मंजूरी, जिसके चलते बनाएं जाएंगे अंडरपास

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8