BAREILLY: लखनऊ में सम्मानित किए गए बरेली की इन नई यूनिवर्सिटी के चांसलर

बरेली: बरेली को तीन नई यूनिवर्सिटी (New university) की सौगात मिल चुकी है। लखनऊ (Lucknow) में एक कार्यक्रम के दौरान नई बनी यूनिवर्सिटी के चांसलर (Chancellor) को सम्मानित किया गया। लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर शिक्षाविदों (Academics) के सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) का आयोजन किया गया था। इस समारोह में प्रदेश (State) की नई बनी
 | 
BAREILLY: लखनऊ में सम्मानित किए गए बरेली की इन नई यूनिवर्सिटी के चांसलर

बरेली: बरेली को तीन नई यूनिवर्सिटी (New university) की सौगात मिल चुकी है। लखनऊ (Lucknow) में एक कार्यक्रम के दौरान नई बनी यूनिवर्सिटी के चांसलर (Chancellor) को सम्मानित किया गया। लखनऊ के मुख्यमंत्री आवास पर शिक्षाविदों (Academics) के सम्मान समारोह (Felicitation Ceremony) का आयोजन किया गया था। इस समारोह में प्रदेश (State) की नई बनी 28 यूनिवर्सिटी के चांसलर और पुरानी 27 यूनिवर्सिटी के शिक्षाविदों को बुलाया गया था। इस समारोह में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) के प्रमुख सचिव (Principal Secretary) मोनिका गर्ग और विशेष सचिव (Special Secretary) मनोज कुमार मौजूदगी रहे।
BAREILLY: लखनऊ में सम्मानित किए गए बरेली की इन नई यूनिवर्सिटी के चांसलरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने यूनिवर्सिटी के शिक्षाविदों के साथ फ्यूचर यूनिवर्सिटी (Future University), फरीदपुर के चांसलर मुकेश गुप्ता को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने एसआरएमएस ट्रस्ट (SRMS Trust) को यूनिवर्सिटी बनाने का आशय पत्र दिया। चांसलर देवमूर्ति ने कहा कि विद्यार्थियों को अब और भी बेहतर शिक्षा देने का मार्ग प्रशस्त होगा। साथ ही उन्‍होंने सभी सहयोगियों का आभार जताया और कहा कि हमारी कोशिश यही होगी कि जिस तरह हमारे देश के युवा विदेश जाकर पढ़ते हैं रिसर्च (Research) करते हैं वैसे ही यहां भी हो। इस समारोह में सिद्धिविनायक यूनिवर्सिटी (Siddhivinayak University) चांसलर अनुपम को भी सम्मानित किया गया। इस समारोह में सभी चांसलर और शिक्षाविदों को सम्‍मानित किया गया।