BAREILLY: राहत इंदौरी की मृत्यु पर वसीम बरेलवी ने जताया गहरा शोक, कहा हुआ है मेरा व्यक्तिगत नुकसान

बरेली: अपने अंदाज से पहचान हासिल करने वाले शायर राहत इंदौरी (Poet Rahat Indori) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उर्दू के अंतर्राष्ट्रीय शायर वसीम बरेलवी (Wasim Barelvi) ने शायर राहत इंदौरी की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। वसीम बरेलवी ने कहा है कि उर्दू शायरी का यह बहुत बड़ा नुकसान है।
 | 
BAREILLY: राहत इंदौरी की मृत्यु पर वसीम बरेलवी ने जताया गहरा शोक, कहा हुआ है मेरा व्यक्तिगत नुकसान

बरेली: अपने अंदाज से पहचान हासिल करने वाले शायर राहत इंदौरी (Poet Rahat Indori) अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। उर्दू के अंतर्राष्ट्रीय शायर वसीम बरेलवी (Wasim Barelvi) ने शायर राहत इंदौरी की मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है। वसीम बरेलवी ने कहा है कि उर्दू शायरी का यह बहुत बड़ा नुकसान है। गम में हूं, मुझे संभलने का मौका चाहिए।
BAREILLY: राहत इंदौरी की मृत्यु पर वसीम बरेलवी ने जताया गहरा शोक, कहा हुआ है मेरा व्यक्तिगत नुकसानन्यूज़ टुडे नेटवर्क से बातचीत करते हुए वसीम बरेलवी ने कहा कि वे संस्कारों के शायर थे। राहत इंदौरी बहुत करीबी थे। यह मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है। बरेलवी ने कहा कि स्टेज की जिंदगी में शायरी के जरिए उन्होंने बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया। 45 साल से हम साथ थे। अपने घरों में हम लोग इतना नहीं रहे। जितना साथ-साथ रहे हैं, फिर चाहे वह देश हो या विदेश। अभी तक यह विश्वास नहीं हो रहा है कि राहत इंदौरी अब हमारे बीच नहीं रहे।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: राहत इंदौरी की मृत्यु पर वसीम बरेलवी ने जताया गहरा शोक, कहा हुआ है मेरा व्यक्तिगत नुकसान

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8