BAREILLY: राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले कलाकार दानिश, यह है मेरी दिली ख्वाहिश

बरेली: अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बनने से कलाकार दानिश बहुत उत्साहित हैं। वह कहते हैं प्रभु श्री राम के किरदार (character) ने मुझे पहचान दी है। मेरी ख्वाहिश है कि अयोध्या में रामलीला का मंचन हो और मैं श्रीराम बनूं। उन्होंने कहा कि तुलसी चरित भव्य रामायण का मंचन होना चाहिए जिसे
 | 
BAREILLY: राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले कलाकार दानिश, यह है मेरी दिली ख्वाहिश

बरेली: अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर बनने से कलाकार दानिश बहुत उत्साहित हैं। वह कहते हैं प्रभु श्री राम के किरदार (character) ने मुझे पहचान दी है। मेरी ख्वाहिश है कि अयोध्या में रामलीला का मंचन हो और मैं श्रीराम बनूं। उन्होंने कहा कि तुलसी चरित भव्य रामायण का मंचन होना चाहिए जिसे पूरा देश देखें।

BAREILLY: राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले कलाकार दानिश, यह है मेरी दिली ख्वाहिश

तुलसीदास रचित रामायण (Ramayan) के मंचन में प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने वाले दानिश उत्साहित हैं। वह कहते हैं कि मेरा रोम-रोम पुलकित है। यह सोचकर ही कि अयोध्या में श्रीराम का मंदिर (Shri Ram Temple) की नींव रखी जा रही है। वह कहते हैं जब हमें रामचरित मानस का मंचन करना होता है। प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने से 40 दिन पहले हमारा व्रत शुरू होता है। मांसाहार नहीं खाना है, अपशब्द नहीं बोलने हैं। क्रोध नहीं करना है। मर्यादा पुरुषोत्तम के दिखाए सभी रास्तों का अनुसरण हम शुरू कर देते हैं।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: राम मंदिर भूमि पूजन पर बोले कलाकार दानिश, यह है मेरी दिली ख्वाहिश

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

दानिश आगे कहते हैं कि जिस दिन निर्देशक (director) ने मुझे श्रीराम का किरदार निभाने की पेशकश की, मेरी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा था। मुझे रामायण में कोई और किरदार निभाना होता तो शायद मैं मना कर देता। क्योंकि, मेरी ये चाहत थी कि मैं कभी श्रीराम का किरदार निभाऊं। लेकिन आज भले ही हम बरेली में हैं, लेकिन हमारी खुशी (happiness) का मंदिर अयोध्या में बन रहा है।