Bareilly: रामगंगा नदी पर बन रहा 697 मीटर का पुल, शाहजहांपुर से बदायूं की दूरी 20 किलोमीटर तक करेगा कम

बरेली व इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास (development) अपने चरम पर है। बरेली को स्मार्ट सिटी (smart City) बनाने का काम भी बहुत तेजी से हो रहा है। वहीं आज बरेली मंडल मे नगरिया खनू लालपुर खादर मार्ग के मध्य रामगंगा नदी (Ramganga river) पर पुल के निर्माण का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन
 | 
Bareilly: रामगंगा नदी पर बन रहा 697 मीटर का पुल, शाहजहांपुर से बदायूं की दूरी 20 किलोमीटर तक करेगा कम

बरेली व इसके आसपास के क्षेत्रों में विकास (development) अपने चरम पर है। बरेली को स्मार्ट सिटी (smart City) बनाने का काम भी बहुत तेजी से हो रहा है। वहीं आज बरेली मंडल मे नगरिया खनू लालपुर खादर मार्ग के मध्य रामगंगा नदी (Ramganga river) पर पुल के निर्माण का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन और नारियल फोड़कर किया।
Bareilly: रामगंगा नदी पर बन रहा 697 मीटर का पुल, शाहजहांपुर से बदायूं की दूरी 20 किलोमीटर तक करेगा कम
इस अवसर पर सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि दातागंज विधानसभा में रामगंगा नदी पर बनने वाले पुल से विकास के द्वार खुलेंगे। इस पुल के निर्माण के बाद शाहजहांपुर की दूरी काफी कम हो जाएगी। यह पुल डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया तोहफा है। बीते दिनों डिप्टी सीएम पुल का शिलान्यास लखनऊ से कर चुके हैं। इसके साथ ही राम गंगा नदी पर बनने वाले पुल का भूमि पूजन भी कराया गया है।

सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा कि 46 करोड़ 81 लाख 76 हजार की लागत से बनने वाला 697.93 मीटर लंबा पुल (over bridge) जनता को मिलना एक बढ़ी सौगात है। इस पुल के निर्माण को मंजूरी काफी प्रयास के बाद मिली है। इस मौके पर जिलाधिकारी, एसएसपी, सेतु निगम के डीपीएम, जेई व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: रामगंगा नदी पर बन रहा 697 मीटर का पुल, शाहजहांपुर से बदायूं की दूरी 20 किलोमीटर तक करेगा कम                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8