BAREILLY: ये क्लब शहर में जगह-जगह लगवा रहा है सैनिटाइजर मशीनें

बरेली: इनरव्हील क्लब (Innerwheel Club) लगातार समाज सेवा का कार्य करता है। क्लब कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के समय में शहर में जगह जगह सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीनें (Sanitizer Dispenser Machines) लगावा रहा है। इसी कड़ी में क्लब अब तक चार मशीनें लगवा चुका है और अब लगभग 30 से अधिक मशीनें लगवाने जा रहा है। इस
 | 
BAREILLY: ये क्लब शहर में जगह-जगह लगवा रहा है सैनिटाइजर मशीनें

बरेली: इनरव्‍हील क्‍लब (Innerwheel Club) लगातार समाज सेवा का कार्य करता है। क्‍लब कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के समय में शहर में जगह जगह सैनिटाइजर डिस्‍पेंसर मशीनें (Sanitizer Dispenser Machines) लगावा रहा है। इसी कड़ी में क्‍लब अब तक चार मशीनें लगवा चुका है और अब लगभग 30 से अधिक मशीनें लगवाने जा रहा है। इस कार्य के लिए क्‍लब द्वारा 15 सदस्‍यीय टीम (Team) गठित की गयी है।

https://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: ये क्लब शहर में जगह-जगह लगवा रहा है सैनिटाइजर मशीनें

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इनरव्‍हील क्‍लब नार्थ अध्‍यक्ष (Innerwheel Club North President) दीक्षा सक्‍सेना ने बताया कि जिलें के सभी क्‍लब सदस्‍यों ने इस महामारी के समय में एक साथ और एकजुट होकर ये अहम कदम उठाया है। उन्‍होंने कहा कि चार्टर प्रेसीडेंट नीलू मिश्रा ने आगे आकर ये जो कदम उठाया है वो सहारनीय है। आज मेगा प्रोजेक्‍ट में 34 सैनिटाइजर मशीनें (Sanitizer Machines) क्‍लब की टीमों में बांटी गई है। ये मशीनें मंदिरों, डाकखानों, बाजारों और सार्वजनिक स्‍थानों पर लगायी जाएंगी। इस मौके पर सीमा अग्रवाल, पूनम सिंह, रितु, अनीता गोयल आदि सदस्‍य मौजूद रहें।