BAREILLY: यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आशा कार्यकत्रियों और संगिनियों को मिलेंगी इतनी प्रोत्‍साहन राशि

बरेली: कोरोना वायरस की महामारी से बचाव एवं रोकथाम में आशा कार्यकत्रियों एवं संगिनियों की अहम भूमिका रही है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) की ओर से इनके लिए प्रोत्साहन राशि (Incentives) जारी की है। इस सम्बन्ध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। राष्ट्रीय
 | 
BAREILLY: यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आशा कार्यकत्रियों और संगिनियों को मिलेंगी इतनी प्रोत्‍साहन राशि

बरेली: कोरोना वायरस की महामारी से बचाव एवं रोकथाम में आशा कार्यकत्रियों एवं संगिनियों की अहम भूमिका रही है। इसको देखते हुए उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) की ओर से इनके लिए प्रोत्साहन राशि (Incentives) जारी की है। इस सम्बन्ध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया गया है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि बरेली जिले के शहरी इलाकों में 3150 आशा कार्यकत्रियां हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 2875 आशा कार्यकत्री कार्य कर रही हैं। वहीं ग्रामीण इलाकों (Rural areas) में 143 आशा संगिनी कार्यरत हैं।

BAREILLY: यूपी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से आशा कार्यकत्रियों और संगिनियों को मिलेंगी इतनी प्रोत्‍साहन राशि

पत्र के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र की आशा कार्यकत्री को एक हजार रूपये, शहरी आशा कार्यकत्री तथा आशा संगिनियों को 500 रूपये प्रतिमाह की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। मार्च से लेकर जून तक का बजट भी जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) महामारी में आशाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कोरोना संक्रमण (Corona infection) से बचाव, बाहर से आये लोगों की स्क्रीनिंग के लिए घर–घर सर्वे, क्वरेंटाइन (Quarantine) की निगरानी तक का काम करने में आशा कार्यकत्री एवं आशा संगिनियां महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।