Bareilly: यह मोबाइल एप बताएगा सड़कों पर हादसों की वजह, इन जिलों में होगा लागू

सड़कों पर हो रहे हादसों को मोबाइल एप (mobile app) के जरिए रोका जा सकेगा। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस को पायलट प्रोडक्ट (Pilot project) के तौर पर यूपी के 16 जिलों में लागू किया जाएगा। इस मोबाइल एप को आईआईटी मद्रास ने विश्व बैंक की मदद से तैयार
 | 
Bareilly: यह मोबाइल एप बताएगा सड़कों पर हादसों की वजह, इन जिलों में होगा लागू

सड़कों पर हो रहे हादसों को मोबाइल एप (mobile app) के जरिए रोका जा सकेगा। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डेटाबेस को पायलट प्रोडक्ट (Pilot project) के तौर पर यूपी के 16 जिलों में लागू किया जाएगा। इस मोबाइल एप को आईआईटी मद्रास ने विश्व बैंक की मदद से तैयार किया है। एक्सीडेंट के फोटोग्राफ-वीडियो और लोकेशन के जरिए दुर्घटना की वजह का पता लगाया जाएगा। बाद में खामियों को दूर करके सड़क हादसों (road accident) पर रोक लगाई जाएगी।
Bareilly: यह मोबाइल एप बताएगा सड़कों पर हादसों की वजह, इन जिलों में होगा लागू
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के बरेली समेत 16 दुर्घटना बाहुल्य जिलों को चुना है। इस आई रैड मोबाइल एप्लीकेशन को आईआईटी मद्रास (IIT Madras) ने तैयार किया है। एप को लागू करने की जिम्मेदारी पुलिस-आरटीओ और एनआईसी को दी जाएगी। सड़क दुर्घटना के बाद मोबाइल एप्लीकेशन में उसका समय, तारीख, लोकेशन, एक्सीडेंट वाली गाड़ियों की डिटेल (detail) समेत दुर्घटना के फोटो और वीडियो भी भेजनी होगी। इसके बाद दुर्घटना वाली सड़क और जगह का विश्लेषण किया जाएगा।
                   http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: यह मोबाइल एप बताएगा सड़कों पर हादसों की वजह, इन जिलों में होगा लागू                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8