BAREILLY: मुरादें पूरी करने के लिए सिंधी समाज में मनाई जाती है 126 साल पुरानी पुण्‍यतिथि

बरेली: संत शिरोमणि श्री साईं संत गंगाराम की 127वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) का हुआ श्रीगणेश। इसे पंडित श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने हवन करा के आरंभ (Start) किया। यह पुण्यतिथि पिछले 127 सालों से सिंधी समाज (Sindhi Society) के लोग मनाते आ रहे हैं। होली (Holi) से पहले यह कार्यक्रम 2 दिन तक चलता है।
 | 
BAREILLY: मुरादें पूरी करने के लिए सिंधी समाज में मनाई जाती है 126 साल पुरानी पुण्‍यतिथि

बरेली: संत शिरोमणि श्री साईं संत गंगाराम की 127वीं पुण्यतिथि (Death Anniversary) का हुआ श्रीगणेश। इसे पंडित श्री प्रेम प्रकाश शर्मा ने हवन करा के आरंभ (Start) किया। यह पुण्यतिथि पिछले 127 सालों से सिंधी समाज (Sindhi Society) के लोग मनाते आ रहे हैं।

BAREILLY: मुरादें पूरी करने के लिए सिंधी समाज में मनाई जाती है 126 साल पुरानी पुण्‍यतिथिहोली (Holi) से पहले यह कार्यक्रम 2 दिन तक चलता है। इसमें तमाम लोगों की मुरादें पूरी होती है। यहां बच्चों के मुंडन संस्कार व भंडारे होते हैं। बाहर से कई मंडलियां आती है जो संतों के भगवान का गुणगान करती है। इस मौके की जानकारी देते हुए जुगल सुखानी ने बताया कि सिंधी समाज पिछले 126 साल से इस कार्यक्रम को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाता है। इस बार भी यह कार्यक्रम 2 दिन चलेगा जिसमें बाहर से आए कथावाचक श्री साईं संत पर प्रकाश डालेंगे।