Bareilly: मुफ्त राशन वितरण का अभी तक नहीं मिला भुगतान, भड़के कोटेदारों ने बोला ऐसा दंग रह गया प्रशासन

आज यूपी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद लखनऊ इकाई के राशन विक्रेताओं ने बरेली के डीएम को पत्र देकर अपनी समस्या को बताई है। गल्ला विक्रेता का कहना है कि इस कोरोना महा बीमारी में हमें शासन से किसी प्रकार की कोरोना से बचाव की कोई किट नहीं दी गई है। साथ ही अन्नदाता को राशन
 | 
Bareilly: मुफ्त राशन वितरण का अभी तक नहीं मिला भुगतान, भड़के कोटेदारों ने बोला ऐसा दंग रह गया प्रशासन

आज यूपी सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद लखनऊ इकाई के राशन विक्रेताओं ने बरेली के डीएम को पत्र देकर अपनी समस्या को बताई है। गल्ला विक्रेता का कहना है कि इस कोरोना महा बीमारी में हमें शासन से किसी प्रकार की कोरोना से बचाव की कोई किट नहीं दी गई है। साथ ही अन्नदाता को राशन दिया जाता है उसका भुगतान भी गला विक्रेताओं के खाते में टाइम से नहीं आ पाता है। जिसके कारण बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
Bareilly: मुफ्त राशन वितरण का अभी तक नहीं मिला भुगतान, भड़के कोटेदारों ने बोला ऐसा दंग रह गया प्रशासन
महामारी के दौर में नहीं मिल रहा सुरक्षा का सामान
परिषद के सभी 1500 कोटेदारों ने कोरोना महामारी बीमारी के बावजूद अपनी-अपनी दुकानों पर निर्भय होकर राशन का वितरण कार्य किया है। लेकिन इसके बावजूद भी बरेली के कोटेदारों को सुरक्षा से जुड़ी सैनेटाइजर, मास्क, साबुन आदि कोई भी सामान नहीं दिया गया है। वहीं अब बरेली में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1039 हो गयी है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मजा हुआ है। लगातार कोटेदारों के द्वारा विक्रेता परिषद इकाई बरेली को मोबाइल फोन एवं व्हाट्सअप से अवगत कराया जा रहा है कि उचित दर विक्रेताओं को भी कोरोना से जुड़ी सुरक्षा एवं चिकित्सा से जुड़ी किट को उपलब्ध कराया जाना अति आवश्यक है।
Bareilly: मुफ्त राशन वितरण का अभी तक नहीं मिला भुगतान, भड़के कोटेदारों ने बोला ऐसा दंग रह गया प्रशासन
कोरोना योद्धा मानकर कोटेदारों को भी मिले 50 लाख का बीमा
जिलाअध्यक्ष हरिसिंह गंगवार का कहना है कि अभी तक पीएम गरीब कल्याण योजना पे कमीशन परिवहन और मजदूरी का किराया भी नहीं घटाया गया है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान कोटेदारों ने जो मुफ्त अनाज वितरण किया था उसका भी भुगतान नहीं भेजा गया है। भुगतान नहीं होने के कारण कोटेदारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। हरि सिंह गंगवार का कहना है कि कोटेदारों को भी कोरोना योद्धा मानते हुए इन्हें भी 50 लाख का बीमा लाभ दिया जाए।
Bareilly: मुफ्त राशन वितरण का अभी तक नहीं मिला भुगतान, भड़के कोटेदारों ने बोला ऐसा दंग रह गया प्रशासन
जान पर खेलकर किया मुफ्त राशन वितरण
कोरोना से बचाव हेतु कोटेदारों को चिकित्सा सम्बन्धी किट जल्द से जल्द मुहैया कराई जाए। जिससे सभी राशन विक्रेता अपनी सुरक्षा कर सकें। बरेली के कोटेदारों ने जान की परवाह किये बिना राशन आवश्यक वस्तुओं का वितरण कोरोना योद्धाओं की तरह किया है। अब शासन एवं प्रशासन से अनुरोध है कि उक्त मांगों पर विचार जल्द से जल्द विचार करे। अगर उपरोक्त मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया गया तो आर्थिक संकट से जूझ रहे कोटेदार अगस्त में आर्थिक संकट के कारण चालान जमा नही करेंगे। जिसकी सम्पर्ण उत्तरदायित्व रसद एवं खाद्य विभाग जिला बरेली का होगा।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: मुफ्त राशन वितरण का अभी तक नहीं मिला भुगतान, भड़के कोटेदारों ने बोला ऐसा दंग रह गया प्रशासन                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8